{"_id":"686c260050a37e5dd6083323","slug":"gravel-started-disintegrating-on-shekhpura-purkhas-road-under-construction-sonipat-news-c-197-1-snp1003-139030-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: निर्माणाधीन शेखपुरा-पुरखास रोड की उखड़ने लगी बजरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: निर्माणाधीन शेखपुरा-पुरखास रोड की उखड़ने लगी बजरी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन

फोटो 15: सोनीपत के गांव शेखपुरा से पुरखास रोड की उखड़ी हुई बजरी। संवाद
गन्नौर। शेखपुरा से पुरखास तक निर्माणाधीन सड़क कुछ ही महीने में टूटने लगी है। सड़क पर जगह-जगह बजरी उखड़ने लगी है। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के निर्माण के दौरान पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया जिससे बारिश के मौसम में सड़क खराब हो गई है। स्कूल के बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। गांव के लोगों ने संबंधित विभाग से सड़क निर्माण की जांच कर उसे ठीक ढंग से बनवाने की मांग की है।
उनका कहना है कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया तो वे सीएम विंडो पर शिकायत करेंगे।कनिष्ठ अभियंता नवनीत ने बताया कि अभी सड़क पर तारकोल की पहली परत बिछाई गई है। यदि डामर उखड़ा है तो उसकी मरम्मत करवाई जाएगी। जल्द ही दूसरी परत भी बिछाई जाएगी जिससे सड़क और मजबूत होगी।
विज्ञापन

Trending Videos
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के निर्माण के दौरान पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया जिससे बारिश के मौसम में सड़क खराब हो गई है। स्कूल के बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। गांव के लोगों ने संबंधित विभाग से सड़क निर्माण की जांच कर उसे ठीक ढंग से बनवाने की मांग की है।
उनका कहना है कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया तो वे सीएम विंडो पर शिकायत करेंगे।कनिष्ठ अभियंता नवनीत ने बताया कि अभी सड़क पर तारकोल की पहली परत बिछाई गई है। यदि डामर उखड़ा है तो उसकी मरम्मत करवाई जाएगी। जल्द ही दूसरी परत भी बिछाई जाएगी जिससे सड़क और मजबूत होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन