{"_id":"686c262072316b7eb6077d0d","slug":"murder-accused-baba-on-one-day-remand-police-will-collect-evidence-sonipat-news-c-197-1-snp1001-139038-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: हत्यारोपी बाबा एक दिन की रिमांड पर, साक्ष्य जुटाएगी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: हत्यारोपी बाबा एक दिन की रिमांड पर, साक्ष्य जुटाएगी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन

खरखौदा। हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के मामले में पकड़े गए खरखौदा के हत्यारोपी बाबा सतनारायण को खरखौदा पुलिस ने सोमवार को अदालत में पेश किया। आरोपी को एक दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
शनिवार की रात को किसान विक्रम ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह जब अपने साथियों के साथ खेतों में था। उस दौरान कार से उतरकर आए बाबा सतनारायाण ने उनसे फंसी हुई कार को निकलवाने के लिए मदद मांगी थी।
जब वह कार निकलवाने गए तो धक्का देने के दौरान उनका पैर मौके पर पड़े शव से टकरा गया था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सतनारायण को गिरफ्तार कर लिया था। संवाद
विज्ञापन

Trending Videos
शनिवार की रात को किसान विक्रम ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह जब अपने साथियों के साथ खेतों में था। उस दौरान कार से उतरकर आए बाबा सतनारायाण ने उनसे फंसी हुई कार को निकलवाने के लिए मदद मांगी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब वह कार निकलवाने गए तो धक्का देने के दौरान उनका पैर मौके पर पड़े शव से टकरा गया था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सतनारायण को गिरफ्तार कर लिया था। संवाद