सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Mahendragarh News wedding took place in the hospital after the groom and the baraatis were beaten up

एक विवाह ऐसा भी: डीजे, डांस और दूल्हा-बरातियों की पिटाई... अस्पताल में लिए सात फेरे, वहीं से विदा हुई दुल्हन

अमर उजाला नेटवर्क, सोनीपत Published by: विजय पुंडीर Updated Tue, 08 Jul 2025 06:38 AM IST
विज्ञापन
सार

रविवार की रात गोहाना थाना क्षेत्र के खंदराई गांव में बरात पहुंची थी। शाम को नाश्ते के बाद दूल्हे और ने जैसे ही घुड़चढ़ी शुरू की अचानक मारपीट शुरू हो गई। अचानक करीब 20 से 25 युवक वहां आ धमके और दूल्हे व बरातियों की पिटाई शुरू कर दी।

Mahendragarh News wedding took place in the hospital after the groom and the baraatis were beaten up
अस्पताल में हुई शादी - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

दो दिन पहले सगाई में डांस को लेकर हुई कहासुनी की रंजिश में दुल्हन के मौसेरे भाई ने घुड़चढ़ी के वक्त दूल्हे और बरातियों की पिटाई कर दी। इससे शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। घायल दूल्हे को नागरिक अस्पताल ले जाना पड़ा। पिटाई से आहत दूल्हे ने दुल्हन के गांव जाने से इन्कार किया तो दुल्हन अस्पताल पहुंच गई। देर रात गांव के संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में अस्पताल में ही शादी की रस्में पूरी हुईं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

महेंद्रगढ़ जिले के ताजपुर गांव में दो दिन पहले सगाई समारोह था। इसमें दुल्हन का मौसेरा भाई भी पहुंचा हुआ था। बताते हैं कि डीजे पर डांस को लेकर यहां उसकी दूल्हे पक्ष के लोगों से कहासुनी हुई थी। उस वक्त तो उसने कुछ नहीं कहा लेकिन मन में रंजिश पाले बैठा था। इधर, रविवार की रात गोहाना थाना क्षेत्र के खंदराई गांव में बरात पहुंची थी। शाम को नाश्ते के बाद दूल्हे और ने जैसे ही घुड़चढ़ी शुरू की अचानक मारपीट शुरू हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

दूल्हे की पिटाई होते ही मची भगदड़
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बरात शुरू ही हुई थी कि अचानक करीब 20 से 25 युवक वहां आ धमके और दूल्हे व बरातियों की पिटाई शुरू कर दी। इससे मौके पर भगदड़ मच गई और बराती जान बचाकर भागने लगे। दूल्हा बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसे एंबुलेंस से नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया।

दूल्हे ने शादी से किया इन्कार, बुजुर्गों ने कराई सुलह
मारपीट की वजह से शादी खतरे में पड़ गई। अस्पताल पहुंचे दूल्हे ने शादी से साफ इन्कार कर दिया। ऐसे संवेदनशील माहौल में गांव के बुजुर्ग आगे आए और सूझबूझ दिखाते हुए दोनों पक्षों में सुलह करवाने की कवायद शुरू की। काफी ना-नुकुर के बाद आखिरकार दूल्हे के परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए लेकिन दुल्हन के दरवाजे जाने से इन्कार कर दिया।

दुल्हन को बुलाया गया अस्पताल
देर रात दोनों पक्षों में दुल्हन के घर के बजाय अस्पताल में ही शादी की रस्में संपन्न कराने पर सहमति बनी। इसके बाद दुल्हन को अस्पताल बुलाया गया। दूल्हा-दुल्हन ने अस्पताल परिसर में ही एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। दुल्हन की विदाई भी अस्पताल से की गई। क्षेत्र में यह शादी का चर्चा का विषय बनी हुई है।

दूल्हे और बरातियों पर हमले की पृष्ठभूमि सगाई वाले दिन ही उस समय बन गई थी जब डीजे पर गाना बजाने के विवाद में मारपीट हो गई थी। उस समय कुछ लोगों ने सुलह करा दी थी मगर मन में टीस भरी हुई थी। शायद ही किसी ने कल्पना की होगी कि कोई इस तरह दूल्हा और बरातियों पर हमला करेगा।

शुक्रवार को सगाई की रस्म महेंद्रगढ़ के अटेली मंडी क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी युवक से हुई थी। सगाई की रस्म पूरी होने के बाद दूल्हे के परिवार की महिलाएं डीजे पर डांस कर रही थीं। दुल्हन के मौसेरे भाई की पत्नी और बहन ने डीजे वाले से अपनी पसंद का गाना लगवाया, जिसे दूल्हा पक्ष की महिलाओं ने बीच में ही बंद करा दिया। यहां खटास शुरू हो गई। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। तब सुलह करा दी गई थी।

रविवार की शाम को ताजपुर से बरात खंदराई गांव पहुंची। जब घुड़चढ़ी चल रही थी तो दुल्हन का मौसेरा भाई अपने 20-25 साथियों के साथ तीन कारों में सवार होकर वहां पहुंचा और आते ही दूल्हे और बरातियों को घेरकर पीटने शुरू कर दिया। दूल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटा गया। खुद दुल्हन पक्ष के लोगों को मौसेरे भाई के इरादों के भनक नहीं थी।

बरातियों के स्वागत का बेहतर इंतजाम किया गया था। डेढ़ सौ बरातियों के लिए खाना तैयार कराया गया था लेकिन विवाद में सब तहस नहस हो गया। हालांकि इन सब के बाद भी किसी ने थाने में शिकायत नहीं दी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed