{"_id":"686c2639036bcc0fff0aadd2","slug":"warned-of-agitation-against-notice-to-demolish-temple-sonipat-news-c-197-1-snp1003-139023-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: मंदिर गिराने के नोटिस के विरोध में दी आंदोलन की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: मंदिर गिराने के नोटिस के विरोध में दी आंदोलन की चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 08 Jul 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन

फोटो 09: सोनीपत के गांव लिवासपुर में पंचायत के दौरान विभिन्न गांवों से पहुंचे लोग। स्रोत: पाठक
सोनीपत। गांव राठधना स्थित निर्माणाधीन श्री शिव रामेश्वरम धाम मंदिर गिराने के लिए नगर निगम की ओर से जारी नोटिस के विरोध में गांव लिवासपुर में पंचायत हुई। इसकी अध्यक्षता बाहरा सरोहा खाप के उप प्रधान रोहताश राणा ने की। पंचायत में आसपास के गांवों से काफी संख्या में लोग शामिल हुए। एक स्वर में मंदिर के समर्थन में खड़े होने का संकल्प लिया।
पंचायत में तय किया गया कि जल्द ही सभी गांवों में मीटिंग कर जन भावना को जोड़ा जाएगा। उसके बाद महापंचायत आयोजित की जाएगी। साथ ही मंदिर की सुरक्षा और समर्थन के लिए गांवों की संयुक्त कमेटी भी बनाई जाएगी ताकि आवश्यकता पड़ने पर एकजुट होकर निर्णायक कदम उठाया जा सके।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक मंदिर गिराने का नोटिस नगर निगम की ओर से सार्वजनिक रूप से वापस नहीं लिया जाता तब तक विरोध जारी रहेगा। पंचायत में यह भी चेतावनी दी गई कि यदि प्रशासन ने जनभावनाओं की अनदेखी की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस दौरान दयानंद फौजी, जयनारायण, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार, सतीश शर्मा, बलराज सरोहा, राजेश सरोहा, भगत सिंह, डॉ. भीम सरोहा, गो रक्षा दल के मनीष राई, साहब सिंह, उमेद हुड्डा, राजेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
पंचायत में तय किया गया कि जल्द ही सभी गांवों में मीटिंग कर जन भावना को जोड़ा जाएगा। उसके बाद महापंचायत आयोजित की जाएगी। साथ ही मंदिर की सुरक्षा और समर्थन के लिए गांवों की संयुक्त कमेटी भी बनाई जाएगी ताकि आवश्यकता पड़ने पर एकजुट होकर निर्णायक कदम उठाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक मंदिर गिराने का नोटिस नगर निगम की ओर से सार्वजनिक रूप से वापस नहीं लिया जाता तब तक विरोध जारी रहेगा। पंचायत में यह भी चेतावनी दी गई कि यदि प्रशासन ने जनभावनाओं की अनदेखी की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस दौरान दयानंद फौजी, जयनारायण, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार, सतीश शर्मा, बलराज सरोहा, राजेश सरोहा, भगत सिंह, डॉ. भीम सरोहा, गो रक्षा दल के मनीष राई, साहब सिंह, उमेद हुड्डा, राजेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे।