{"_id":"670a8778e1e58d8129035021","slug":"haryana-new-government-will-take-oath-on-17th-at-the-parade-ground-of-panchkula-2024-10-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: पंचकूला के परेड मैदान पर 17 को शपथ लेगी नई सरकार, प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: पंचकूला के परेड मैदान पर 17 को शपथ लेगी नई सरकार, प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sat, 12 Oct 2024 07:58 PM IST
सार
प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी समारोह में शामिल होंगे। निमंत्रण भेजा गया है। जनता ने जिन आकांक्षाओं से भाजपा का परचम लहराया, सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करेगी।
विज्ञापन
पत्रकारों से बातचीत करते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने बताया कि भाजपा की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्तूबर को पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित परेड मैदान में होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र के नेता व मंत्री शामिल होंगे। वहीं देश के कई मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा जाएगा। मोहनलाल बड़ौली शनिवार को सेक्टर-15 स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के चुने गए सभी 48 विधायकों के साथ ही सरकार को समर्थन देने वाले तीनों निर्दलीय विधायक व विपक्ष के अनेक नेता भी शामिल रहेंगे। 17 अक्तूबर को पंचकूला में होने वाले मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रशासन रूपरेखा तैयार करने में जुट गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
समारोह पंचकूला के परेड मैदान में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने पर कहा कि प्रदेशवासियों ने जिस आकांक्षा के साथ भाजपा का परचम लहराया है, उसी तरह भाजपा सरकार भी जनता की सभी आकांक्षाओं पर खरा उतरते हुए हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करेगी।
सरकार ने वर्ष 2014 व 2019 के चुनावी संकल्प पत्र में दिए गए सभी वादों को पूरा करने का कार्य किया है। सरकार वर्ष 2024 के चुनावी संकल्प पत्र को एक लक्ष्य के रूप में लेकर आगे बढ़ेगी और हर वादे को पूरा करने का कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस के हिसाब मांगो अभियान का जवाब प्रदेश की जनता ने अपने वोटों से देते हुए प्रदेश में तीसरी बार भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया है। सोनीपत से विधायक निखिल मदान, खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, माईराम कौशिक, जिला महामंत्री नवीन मंगला, निशांत छोक्कर, आजाद नेहरा सहित अन्य नेता मौजूद रहे।