{"_id":"693b29b6fcefb1ad560465ec","slug":"laboratories-will-be-constructed-in-66-schools-in-the-district-and-improvements-will-be-made-to-boundary-walls-classrooms-and-toilets-sonipat-news-c-197-1-snp1008-146570-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: जिले के 66 विद्यालयों में होगा लैब निर्माण, चहारदीवारी, कमरों, शौचालयों का होगा सुधार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: जिले के 66 विद्यालयों में होगा लैब निर्माण, चहारदीवारी, कमरों, शौचालयों का होगा सुधार
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:59 AM IST
विज्ञापन
फोटो 06- सोनीपत के सेक्टर-14 स्थित जिला शिक्षा विभाग का कार्यालय। संवाद
विज्ञापन
सोनीपत। समग्र शिक्षा विभाग की ओर से जिले के 66 राजकीय विद्यालयों में लैब निर्माण के साथ नई चहारदीवारी, खस्ताहाल कमरों, शौचालयों, कंप्यूटर व एक्टिविटी कक्ष में सुधार लाया जाएगा। परियोजना में जिले के केवल क्लस्टर रिसोर्स सेंटर (सीआरसी) व मॉडल संस्कृति विद्यालयों को शामिल किया गया है। इसके लिए विभाग की ओर से 13 करोड़ रुपये का बजट तैयार कर मुख्यालय भेजा गया है।
राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के साथ उन्हें आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से व्यवस्थाओं में सुधार लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो 64 क्लस्टर व मॉडल संस्कृति विद्यालयों में कुछ खामियां पाई गईं।
विभाग ने नई शिक्षा नीति के तहत 64 राजकीय विद्यालयों की कायाकल्प करवाने के लिए 13 करोड़ रुपये का बजट तैयार कर मुख्यालय भेजा ताकि इन विद्यालयों में विद्यार्थियाें को निजी स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया करवाकर विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सके। बजट से चयनित विद्यालयों में विभिन्न खामियों को दूर करवाएगा। कई विद्यालयों में विद्यार्थियाें की सुविधा के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान संबंधी विषयों की लैब, कंप्यूटर व एक्टिविटी कक्ष का निर्माण भी करवाया जाएगा। इसके अलावा नई चहारदीवारी, कमरों की मरम्मत, शौचालयों की व्यवस्था में सुधार व मरम्मत जैसे कार्य शामिल हैं।
इंसेट
किस ब्लॉक के कितने विद्यालयों में होगा काम
सोनीपत -15
गोहाना - 07
खरखौदा - 09
राई - 08
गन्नौर - 13
मुंडलाना - 07
कथूरा - 05
--
जिले के 64 विभिन्न राजकीय विद्यालयों में व्यवस्था सुधार के लिए लैब, पुस्तकालय, कंप्यूटर व एक्टिविटी कक्ष निर्माण के साथ कमरों, शौचालयों व चहारदीवारी की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए विद्यालयों की सूची के साथ बजट तैयार कर मुख्यालय भेजा गया है। बजट को मंजूरी मिलने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगामी निर्णय लिया जाएगा ताकि विद्यालयों में व्यवस्थाएं पूरी कर विद्यार्थियाें की शिक्षण गुणवत्ता में और सुधार लाया जा सकेगा।।-विष्णुदत्त भारद्वाज, एसडीओ, समग्र शिक्षा विभाग, सोनीपत
Trending Videos
राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के साथ उन्हें आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से व्यवस्थाओं में सुधार लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो 64 क्लस्टर व मॉडल संस्कृति विद्यालयों में कुछ खामियां पाई गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विभाग ने नई शिक्षा नीति के तहत 64 राजकीय विद्यालयों की कायाकल्प करवाने के लिए 13 करोड़ रुपये का बजट तैयार कर मुख्यालय भेजा ताकि इन विद्यालयों में विद्यार्थियाें को निजी स्कूलों की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया करवाकर विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सके। बजट से चयनित विद्यालयों में विभिन्न खामियों को दूर करवाएगा। कई विद्यालयों में विद्यार्थियाें की सुविधा के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान संबंधी विषयों की लैब, कंप्यूटर व एक्टिविटी कक्ष का निर्माण भी करवाया जाएगा। इसके अलावा नई चहारदीवारी, कमरों की मरम्मत, शौचालयों की व्यवस्था में सुधार व मरम्मत जैसे कार्य शामिल हैं।
इंसेट
किस ब्लॉक के कितने विद्यालयों में होगा काम
सोनीपत -15
गोहाना - 07
खरखौदा - 09
राई - 08
गन्नौर - 13
मुंडलाना - 07
कथूरा - 05
जिले के 64 विभिन्न राजकीय विद्यालयों में व्यवस्था सुधार के लिए लैब, पुस्तकालय, कंप्यूटर व एक्टिविटी कक्ष निर्माण के साथ कमरों, शौचालयों व चहारदीवारी की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए विद्यालयों की सूची के साथ बजट तैयार कर मुख्यालय भेजा गया है। बजट को मंजूरी मिलने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगामी निर्णय लिया जाएगा ताकि विद्यालयों में व्यवस्थाएं पूरी कर विद्यार्थियाें की शिक्षण गुणवत्ता में और सुधार लाया जा सकेगा।।-विष्णुदत्त भारद्वाज, एसडीओ, समग्र शिक्षा विभाग, सोनीपत