सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   The indefinite strike involves 133 doctors and three Senior Medical Officers, and notices have been issued to 34 probationary doctors.

Sonipat News: बेमियादी हड़ताल में 133 चिकित्सक और तीन एसएमओ शामिल, 34 प्रोबेशनरी को नोटिस जारी

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत Updated Fri, 12 Dec 2025 02:05 AM IST
विज्ञापन
The indefinite strike involves 133 doctors and three Senior Medical Officers, and notices have been issued to 34 probationary doctors.
फोटो 03: साेनीपत के नागरिक अस्पताल में ओपीडी के दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ कक्ष के बाहर एएनसी जा
विज्ञापन
सोनीपत। आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) लागू होने के बावजूद जिले में चिकित्सकों की हड़ताल जारी है। वीरवार को भी 133 चिकित्सक और तीन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) हड़ताल पर रहे। बेमियादी हड़ताल में शामिल 34 प्रोबेशनरी चिकित्सकों को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किए हैं। इतनी बड़ी संख्या में चिकित्सकों के एक साथ हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है। गर्भवती व अन्य मरीजों के अल्ट्रासाउंड तक नहीं हो रहे और न ही सर्जरी व मेडिकल जांच हो रही है।
Trending Videos


जिला अस्पताल में बाल रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग और प्रसूति विभाग को छोड़कर अन्य ओपीडी ईएसआई, एनएचएम व बीएमएस चिकित्सक की सहारे लग रही है। सर्जन की ओपीडी बंद रहने से मरीजों को बिना उपचार कराए लौटना पड़ रहा है। अल्ट्रासाउंड सेवा ठप पड़ी है। हड़ताल से पहले रोजाना 40 से 50 अल्ट्रासाउंड रोजाना किए जाते थे। अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विकास चहल की ओपीडी में मरीजों को उपचार किए जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


नेत्र विशेषज्ञ डॉ. लतिका दलाल और डॉ. सुशील मानिकटालिया की ओपीडी चार दिन से बंद है। इसकी वजह से ऑपरेशन टाले जा रहे हैं। वीरवार को जिला अस्पताल में करीब 1400 मरीज उपचार कराने पहुंचे। अस्पताल के आपातकालीन में एनएचएम चिकित्सक के साथ कंसल्टेंट लगाया। एमएलसी कटवाने आए मरीजों को मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां भेजा जा रहा है।

हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर चिकित्सक चार दिन से हड़ताल पर है। वह सरकार की ओर से की जाने वाली एसएमओ की सीधी भर्ती का विरोध कर रहे हैं। ओपीडी में नियमित चिकित्सक न बैठने की वजह से मरीजों को इलाज कराने में परेशानी हो रही है। चिकित्सकों की हड़ताल की वजह से मरीजों को सीमित सेवाओं में ही चिकित्सा सुविधा का सहारा लेना पड़ रहा है।

वर्जन

हड़ताल में शामिल 34 प्रोबेशनरी चिकित्सकों को नोटिस जारी करके उन्हें डराने का काम किया जा रहा है। एसोसिएशन प्रोबेशनरी चिकित्सकों के साथ डटकर खड़ी है। वह अपनी मांग को मनवाने के लिए सरकार से बार-बार अपील कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है।-

डॉ. नितिन फ्लस्वाल, जिला प्रधान हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन

वर्जन

काम छोड़ चार दिन से हड़ताल कर रहे 34 प्रोबेशनरी चिकित्सकों को नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई मुख्यालय से आदेश मिलने पर की गई है। विभाग की ओर से एनएचएम, ईएसआई, आयुष और सेवानिवृत्त चिकित्सकों के सहारे अस्पतालों में ओपीडी लगाई जा रही है। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े।- डॉ. ज्योत्सना, सिविल सर्जन

फोटो 03: साेनीपत के नागरिक अस्पताल में ओपीडी के दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ कक्ष के बाहर एएनसी जा

फोटो 03: साेनीपत के नागरिक अस्पताल में ओपीडी के दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ कक्ष के बाहर एएनसी जा

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed