{"_id":"697d154b468660b56a01f2b2","slug":"mission-buniyad-1113-students-appeared-for-the-exam-at-three-centers-122-were-absent-sonipat-news-c-197-1-snp1001-148933-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिशन बुनियाद : तीन केंद्रों पर 1113 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, 122 रहे अनुपस्थित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिशन बुनियाद : तीन केंद्रों पर 1113 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा, 122 रहे अनुपस्थित
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:02 AM IST
विज्ञापन
फोटो :27: सोनीपत में बनाए गए केंद्र पर मिशन बुनियाद परीक्षा के दौरान निरीक्षण करते डायट प्राचार
- फोटो : samba news
विज्ञापन
सोनीपत। मिशन बुनियाद योजना के तहत जिले में दूसरे चरण की परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई। इसमें सोनीपत, गोहाना और राई में बनाए गए तीन परीक्षा केंद्रों पर 1235 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 1113 ने परीक्षा दी जबकि 122 अनुपस्थित रहे।
राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शैक्षणिक नींव मजबूत करने और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से यह परीक्षा वर्ष 2026-27 बैच के चयन के लिए आयोजित की गई। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति और उत्साह देखने को मिला।
विभाग के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को परीक्षा से एक घंटा पूर्व केंद्रों पर पहुंचने के लिए कहा गया था। दूसरे चरण की परीक्षा में 50 अंकों के 10 सब्जेक्टिव प्रश्न शामिल रहे, जिन्हें हल करने के लिए विद्यार्थियों को 1 घंटा 15 मिनट का समय दिया गया। परीक्षा के बाद विद्यार्थियों ने प्रश्न पत्र को संतुलित और तार्किक क्षमता परखने वाला बताया।
परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश प्रक्रिया को सख्त और पारदर्शी बनाया गया था। मुख्य द्वार पर विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र, आधार कार्ड की फोटो प्रति और रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो का मिलान किया गया। सभी औपचारिकताओं के बाद ही विद्यार्थियों को परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया गया।
बैठने की व्यवस्था रोल नंबर के अनुसार की गई थी। नकल रोकने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अनावश्यक सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहा। परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रचना बाना, डायट प्राचार्य मंजू गर्ग और जिला विज्ञान विशेषज्ञ सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
अप्रैल के प्रथम सप्ताह होगा साक्षात्कार
दूसरे चरण में सफल होने वाले विद्यार्थियों का अप्रैल के प्रथम सप्ताह में साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को जिले में संचालित विशेष केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा।
मिशन बुनियाद की परीक्षा जिले में पूरी पारदर्शिता और शांति के साथ संपन्न हुई है। सफल विद्यार्थियों को अगले चरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
- नवीन गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी
Trending Videos
राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शैक्षणिक नींव मजबूत करने और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से यह परीक्षा वर्ष 2026-27 बैच के चयन के लिए आयोजित की गई। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति और उत्साह देखने को मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
विभाग के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को परीक्षा से एक घंटा पूर्व केंद्रों पर पहुंचने के लिए कहा गया था। दूसरे चरण की परीक्षा में 50 अंकों के 10 सब्जेक्टिव प्रश्न शामिल रहे, जिन्हें हल करने के लिए विद्यार्थियों को 1 घंटा 15 मिनट का समय दिया गया। परीक्षा के बाद विद्यार्थियों ने प्रश्न पत्र को संतुलित और तार्किक क्षमता परखने वाला बताया।
परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश प्रक्रिया को सख्त और पारदर्शी बनाया गया था। मुख्य द्वार पर विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र, आधार कार्ड की फोटो प्रति और रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो का मिलान किया गया। सभी औपचारिकताओं के बाद ही विद्यार्थियों को परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया गया।
बैठने की व्यवस्था रोल नंबर के अनुसार की गई थी। नकल रोकने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अनावश्यक सामग्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहा। परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रचना बाना, डायट प्राचार्य मंजू गर्ग और जिला विज्ञान विशेषज्ञ सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
अप्रैल के प्रथम सप्ताह होगा साक्षात्कार
दूसरे चरण में सफल होने वाले विद्यार्थियों का अप्रैल के प्रथम सप्ताह में साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को जिले में संचालित विशेष केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा।
मिशन बुनियाद की परीक्षा जिले में पूरी पारदर्शिता और शांति के साथ संपन्न हुई है। सफल विद्यार्थियों को अगले चरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
- नवीन गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी
