सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Murthal University: Union expresses objection to the conduct of the Finance Controller Officer.

मुरथल विवि : वित्त नियंत्रक अधिकारी के व्यवहार पर यूनियन ने जताई आपत्ति

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत Updated Sat, 31 Jan 2026 02:00 AM IST
विज्ञापन
Murthal University: Union expresses objection to the conduct of the Finance Controller Officer.
फोटो : सोनीपत लघु सचिवालय में हुई बैठक के बाद उप​स्थित किसान। स्रोत: पाठक - फोटो : punch news
विज्ञापन
सोनीपत। मुरथल स्थित दीनबंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कार्यरत वित्त नियंत्रक अधिकारी के कथित व्यवहार को लेकर कर्मचारी यूनियन ने कड़ा ऐतराज जताया है। यूनियन पदाधिकारियों ने इस संबंध में वित्त प्रशासन को शिकायत पत्र सौंपते हुए निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।
Trending Videos

यूनियन का आरोप है कि अधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ अभद्र भाषा और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार किया। शिकायत के अनुसार 30 जनवरी को यूनियन पदाधिकारी सरकार की तरफ से जारी एक पत्र के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करने के लिए लेखा शाखा में वित्त नियंत्रक अधिकारी से मिलने पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस दौरान अधिकारी ने कथित रूप से असंयमित भाषा का प्रयोग किया और यह कहकर बात टाल दी कि इस विषय में कोई भी अधिकारी सुनवाई नहीं करेगा। यूनियन का कहना है कि इस व्यवहार से कर्मचारी मानसिक रूप से आहत हुए हैं।
यूनियन ने अपने शिकायत पत्र में यह भी लिखा है कि इससे पूर्व भी लेखा शाखा की कार्यप्रणाली को लेकर कई बार आपत्तियां दर्ज कराई जा चुकी हैं। कर्मचारियों का आरोप है कि बिलों के भुगतान में अनावश्यक आपत्तियां लगाई जाती हैं, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।

शिकायत पत्र में यह भी कहा गया है कि संबंधित अधिकारी के कुछ वित्तीय निर्णयों पर पहले भी सवाल उठाए जा चुके हैं, जिन पर उच्च स्तर पर विचार किए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

यूनियन पदाधिकारियों ने वित्त प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि कर्मचारियों की शिकायतों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो यूनियन आंदोलनात्मक कदम उठाने पर मजबूर होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


विवि तीन-चार कर्मचारी व शिक्षक अपने निजी स्वार्थ के लिए किसी न किसी तरह विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। विवि में सभी कार्य नियमानुसार एवं पारदर्शिता से हो रहे हैं। यूनियन प्रतिनिधियों की ओर से लगाए गए आरोपों की जल्द जांच करवाई जाएगी।
- श्रीप्रकाश सिंह, कुलपति, मुरथल विश्वविद्यालय

फोटो : सोनीपत लघु सचिवालय में हुई बैठक के बाद उपस्थित किसान। स्रोत: पाठक

फोटो : सोनीपत लघु सचिवालय में हुई बैठक के बाद उपस्थित किसान। स्रोत: पाठक- फोटो : punch news

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed