{"_id":"6931ec2b01a4be37a70ad79b","slug":"need-to-change-attitude-towards-mangalmukhi-vinod-sonipat-news-c-197-1-snp1003-146229-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"मंगलामुखी के प्रति दृष्टिकोण बदलने की जरूरत : विनोद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मंगलामुखी के प्रति दृष्टिकोण बदलने की जरूरत : विनोद
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन
फोटो 02: सोनीपत के हैबिटेट क्लब में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते पैनल अधिवक्ता विनोद शर्म
- फोटो : एचएलबी कोच।
विज्ञापन
सोनीपत। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से वीरवार को हैबिटेट क्लब में स्वीकार : न्याय और सम्मान (मंगलामुखी समुदाय के लिए जागरूकता अभियान) के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। पैनल अधिवक्ता विनोद शर्मा ने विधिक अधिकार, समान अवसरों, समाज में स्वीकृति व न्याय सुनिश्चित करने के लिए उपलब्ध कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि समाज में इस समुदाय के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण विकसित करना समय की जरूरत है। शर्मा ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलामुखी, महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण निशुल्क पैनल अधिवक्ता प्रदान करता है।
जो व्यक्ति कार्यालय आने में अक्षम है वह जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के हेल्पलाइन 0130-2220057 व नालसा हेल्पलाइन 15100 पर कानूनी सलाह और जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसमें रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधि, प्रोफेसर राधिका नैय्यर व लीगल एंड काउंसलर अक्षय भी मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि समाज में इस समुदाय के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण विकसित करना समय की जरूरत है। शर्मा ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मंगलामुखी, महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण निशुल्क पैनल अधिवक्ता प्रदान करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जो व्यक्ति कार्यालय आने में अक्षम है वह जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के हेल्पलाइन 0130-2220057 व नालसा हेल्पलाइन 15100 पर कानूनी सलाह और जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसमें रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधि, प्रोफेसर राधिका नैय्यर व लीगल एंड काउंसलर अक्षय भी मौजूद रहे।