{"_id":"6931ebfac2547854e300bd83","slug":"rai-sports-schools-equestrians-won-28-medals-sonipat-news-c-197-1-snp1008-146233-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: राई खेलकूद विद्यालय के घुड़सवारों ने जीते 28 पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: राई खेलकूद विद्यालय के घुड़सवारों ने जीते 28 पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:45 AM IST
विज्ञापन
फोटो 05- सोनीपत के राई स्थित मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय में प्रबंधन के साथ मौजूद पदक विजेता
- फोटो : एचएलबी कोच।
विज्ञापन
सोनीपत। राई स्थित मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय में वीरवार को इंडियन पब्लिक स्कूल चैंपियनशिप (आईपीएससी) की घुड़सवारी प्रतियोगिता के पदक विजेता घुड़सवारों का स्वागत किया गया। यह प्रतियोगिता द पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा में 24 से 28 नवंबर तक आयोजित की गई थी। इसमें मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय, राई के घुड़सवारों ने 6 स्वर्ण, 13 रजत, 9 कांस्य पदक जीते।
प्रधानाचार्य एवं निर्देशक प्रमोद कुमार धीमान ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 7 प्रमुख विद्यालयों द पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा, डेली कॉलेज, इंदौर, यादविंद्रा पब्लिक स्कूल, पटियाला सहित अन्य ने भाग लिया था। राई की टीम में 7 घोड़े व 31 घुड़सवार (17 लड़कें व 14 लड़कियां) शामिल रहे।
राई के खिलाड़ियों में इशू राणा ने टेंट पेगिंग में रजत, शो जंपिंग में दो कांस्य पदक जीते। देवव्रत ने दो रजत व एक कांस्य सहित कुल तीन पदक, वंश सहरावत ने एक स्वर्ण, एक रजत, एक कांस्य पदक, नीति ने एक स्वर्ण पदक जीता। इनके अलावा अर्पिता ने एक रजत, पायल ने दो पदक जीतकर चिल्ड्रन-2 कैटेगरी में श्रेष्ठ घुड़सवार का खिताब जीता।
प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह राणा ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए प्रतियोगिता के लिए तैयार कर उनका मार्गदर्शन किया। खिलाड़ियों ने बताया कि आईपीएससी प्रतियोगिता में भाग लेना उनके लिए सीख से भरपूर व अविस्मरणीय अनुभव रहा।
Trending Videos
प्रधानाचार्य एवं निर्देशक प्रमोद कुमार धीमान ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 7 प्रमुख विद्यालयों द पंजाब पब्लिक स्कूल, नाभा, डेली कॉलेज, इंदौर, यादविंद्रा पब्लिक स्कूल, पटियाला सहित अन्य ने भाग लिया था। राई की टीम में 7 घोड़े व 31 घुड़सवार (17 लड़कें व 14 लड़कियां) शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
राई के खिलाड़ियों में इशू राणा ने टेंट पेगिंग में रजत, शो जंपिंग में दो कांस्य पदक जीते। देवव्रत ने दो रजत व एक कांस्य सहित कुल तीन पदक, वंश सहरावत ने एक स्वर्ण, एक रजत, एक कांस्य पदक, नीति ने एक स्वर्ण पदक जीता। इनके अलावा अर्पिता ने एक रजत, पायल ने दो पदक जीतकर चिल्ड्रन-2 कैटेगरी में श्रेष्ठ घुड़सवार का खिताब जीता।
प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह राणा ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए प्रतियोगिता के लिए तैयार कर उनका मार्गदर्शन किया। खिलाड़ियों ने बताया कि आईपीएससी प्रतियोगिता में भाग लेना उनके लिए सीख से भरपूर व अविस्मरणीय अनुभव रहा।