{"_id":"6951957e0138c3a2860bf334","slug":"no-bricks-were-laid-for-the-drain-construction-in-2025-work-may-begin-in-the-new-year-sonipat-news-c-197-1-snp1003-147387-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: वर्ष 2025 में ड्रेन के निर्माण पर नहीं लगी कोई ईंट, नूतन वर्ष में हो सकता है काम शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: वर्ष 2025 में ड्रेन के निर्माण पर नहीं लगी कोई ईंट, नूतन वर्ष में हो सकता है काम शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 29 Dec 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन
फोटो 03: सोनीपत में बहालगढ़ रोड किनारे अधूरा पड़ा ड्रेन को पक्का करने का कार्य। संवाद
विज्ञापन
सोनीपत। वर्ष 2025 में सालभर ड्रेन नंबर छह को पक्का करने के लिए कोई ईंट नहीं लग सकी। नूतन वर्ष पर ड्रेन पर निर्माण पूरा करने के लिए काम शुरू होने की उम्मीद है। शहर के बीचों-बीच ड्रेन नंबर छह को पक्का करने का काम पूरा न होने से शहर के बीच कई जगह से ड्रेन खुली पड़ी है। प्रशासन की अनदेखी के कारण बड़ा हादसा होने की आशंका रहती है।
नगर निगम की ओर से देवडू रोड से शादीपुर तक कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत) योजना के तहत ड्रेन के पार्ट-1 को पक्का करने के लिए 92 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। ड्रेन पक्की करने के लिए 16 नवंबर 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इसका शिलान्यास किया था।
ड्रेन को पक्का करने का कार्य दो साल में पूरा किया जाना था, लेकिन काम में देरी होने के कारण वर्ष 2024 में बारिश से सीजन से पहले 92 फीसदी काम पूरा हो सका था। अब बस अड्डे के पास व बहालगढ़ रोड पर पुलों को ड्रेन से जोड़ने का काम बचा है। ड्रेन पर काम पूरा करने के लिए करने के लिए पूरा साल बीत गया, कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो सका।
ड्रेन के पार्ट-2 का निर्माण पर 47.29 करोड़ खर्च हुए
बहु प्रतीक्षित ड्रेन नंबर छह के पार्ट-2 का निर्माण कार्य अप्रैल 2025 तक पूरा कर लिया गया। शहर के बीच से गुजर रही ड्रेन नंबर 6 विकास में मील का पत्थर बनने वाली परियोजना में शामिल है। ड्रेन के पार्ट-1 का काम अभी लंबित है। दो भाग में हो रहे इस काम पर 139.29 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इससे पहले सरकार ने ड्रेन के पार्ट-2 को पक्का करने के लिए वर्ष 2019 में मंजूरी दी थी। वर्ष 2020 में टेंडर आवंटित किया था और डेढ़ साल में यह कार्य पूरा किया जाना था। ड्रेन के 800 मीटर हिस्से में 112 पेड़ बाधा बन रहे थे, जिससे निर्माण दो वर्ष तक अधर में अटका रहा था।
पार्ट-1 को पक्का करने के लिए 10 करोड़ रुपये का एस्टीमेट पास हो चुका है। राज्यस्तरीय तकनीकी समिति (एसएलटीसी) की बैठक इस वर्ष यह बजट पास किया था। अगले एक वर्ष में ड्रेन नंबर छह का कायाकल्प कर दिया जाएगा। जिससे लोगों को गंदगी से बड़ी राहत मिल सकेगी।
- विशाल गर्ग, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम
Trending Videos
नगर निगम की ओर से देवडू रोड से शादीपुर तक कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत) योजना के तहत ड्रेन के पार्ट-1 को पक्का करने के लिए 92 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। ड्रेन पक्की करने के लिए 16 नवंबर 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इसका शिलान्यास किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ड्रेन को पक्का करने का कार्य दो साल में पूरा किया जाना था, लेकिन काम में देरी होने के कारण वर्ष 2024 में बारिश से सीजन से पहले 92 फीसदी काम पूरा हो सका था। अब बस अड्डे के पास व बहालगढ़ रोड पर पुलों को ड्रेन से जोड़ने का काम बचा है। ड्रेन पर काम पूरा करने के लिए करने के लिए पूरा साल बीत गया, कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो सका।
ड्रेन के पार्ट-2 का निर्माण पर 47.29 करोड़ खर्च हुए
बहु प्रतीक्षित ड्रेन नंबर छह के पार्ट-2 का निर्माण कार्य अप्रैल 2025 तक पूरा कर लिया गया। शहर के बीच से गुजर रही ड्रेन नंबर 6 विकास में मील का पत्थर बनने वाली परियोजना में शामिल है। ड्रेन के पार्ट-1 का काम अभी लंबित है। दो भाग में हो रहे इस काम पर 139.29 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इससे पहले सरकार ने ड्रेन के पार्ट-2 को पक्का करने के लिए वर्ष 2019 में मंजूरी दी थी। वर्ष 2020 में टेंडर आवंटित किया था और डेढ़ साल में यह कार्य पूरा किया जाना था। ड्रेन के 800 मीटर हिस्से में 112 पेड़ बाधा बन रहे थे, जिससे निर्माण दो वर्ष तक अधर में अटका रहा था।
पार्ट-1 को पक्का करने के लिए 10 करोड़ रुपये का एस्टीमेट पास हो चुका है। राज्यस्तरीय तकनीकी समिति (एसएलटीसी) की बैठक इस वर्ष यह बजट पास किया था। अगले एक वर्ष में ड्रेन नंबर छह का कायाकल्प कर दिया जाएगा। जिससे लोगों को गंदगी से बड़ी राहत मिल सकेगी।
- विशाल गर्ग, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम