सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Welcome 2026: Reconstruction of the bus stand in Gannaur will begin soon; 10 bus stops will be built instead of the current 2.

स्वागत 2026 : गन्नौर में बस अड्डे का जल्द शुरू होगा पुनर्निर्माण, 2 के बजाय 10 बनेंगे बस स्टाॅप

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत Updated Mon, 29 Dec 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन
Welcome 2026: Reconstruction of the bus stand in Gannaur will begin soon; 10 bus stops will be built instead of the current 2.
फोटो 06- सोनीपत के गन्नौर में जीटी रोड पर पुराने बस अड्डे के भवन को गिराकर समतल की गई जमीन। संव
विज्ञापन
गन्नौर। जीटी रोड पर करीब 5 वर्ष से बंद पड़ा गन्नौर बस अड्डा जल्द नए प्रारूप के साथ जनता को समर्पित होगा। लोक निर्माण विभाग की ओर से कंडम घोषित किए गए गन्नौर बस अड्डा के पुराने भवन को तोड़कर उसी जगह पर नए भवन का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए करीब 2.3 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है।
Trending Videos


भाजपा से पूर्व विधायक निर्मल चौधरी के समय में बस अड्डा का नया भवन पास किया गया था। भवन निर्माण की राशि भी मुख्यालय ने विभाग को जारी कर दी है। विभाग को काम शुरू करवाने के लिए मुख्यालय भेजे गए नक्शे के पास होने का इंतजार है। कभी दर्जनभर बसों की आवाजाही से व्यस्त रहने वाले गन्नौर बस अड्डा का भवन खस्ताहाल हो चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन

करीब 36 साल पहले पूर्व परिवहन मंत्री वेदसिंह मलिक ने गन्नौर जीटी रोड पर डेढ़ एकड़ में बस अड्डे का निर्माण करवाया था। जिसे लोक निर्माण विभाग ने कंडम घोषित कर दिया था। ऐसे में रोजाना करीब 350 यात्रियों को जीटी रोड से बसों में सवार होना पड़ रहा है।
अड्डे में होंगे 10 बस स्टॉप व चार्जिंग प्वाइंट
गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ने विधानसभा सत्र के दौरान बस अड्डे के मुद्दे को उठाया था। इसके बाद गन्नौर बस अड्डे के नवीनीकरण की योजना पर काम चल रहा है। नई योजना के तहत नवीनीकरण के बाद यहां 2 के बजाय 10 बस स्टॉप बनाए जाएंगे। बस अड्डे में शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स, दुकानें, प्रशासनिक भवन, शौचालय निर्माण भी प्रस्तावित हैं। भविष्य में यहां इलेक्ट्रिक बसों का ठहराव भी होगा। अड्डे में एक साथ कई बसें खड़ी हो सकेंगी, साथ ही इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए जाने की योजना है।

सर्विस लेन के साथ दुकानें होंगी आय का स्रोत
बस अड्डे के पुनर्निर्माण के साथ परिसर में दो मुख्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। इससे यातायात के लिए बेहतर प्रबंधन व्यवस्था होगी। यात्रियों के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षालय, शुद्ध पेयजल, आधुनिक शौचालय, रेस्तरां, महिलाओं के लिए अलग से प्रतीक्षालय हॉल, चालक-परिचालकों के लिए विश्राम कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। पहली मंजिल पर रोडवेज प्रशासन के लिए कार्यालय बनाए जाएंगे। वही जीटी रोड सर्विस लेन के साथ जमीन पर दुकानों का निर्माण करवाया जाएगा। इन दुकानों को किराये पर देकर विभाग आय का स्रोत बनाएगा।


गन्नौर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी 2026 तक शुरू हो जाएगी। ऐसे में गन्नौर जीटी रोड पर बस अड्डे का पुनर्निर्माण होने के बाद यह मंडी के लिए अपनी अहम भूमिका निभाएगा। यहां से लंबी दूरी की अंतरराज्यीय बसों का संचालन भी किया जाएगा, ताकि यात्री यही से बसों में सवार हो सकें।

- देवेंद्र कादियान, विधायक, गन्नौर

लोक निर्माण विभाग की ओर से गन्नौर में जीटी रोड पर करीब 2.04 एकड़ भूमि पर बस अड्डे का पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। बस अड्डा निर्माण के लिए नया डिजाइन तैयार कर मुख्यालय भेजा गया है। नक्शे को मुख्यालय से मंजूरी मिलते ही बस अड्डा के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू करवाया जाएगा।

- पंकज गौड़, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed