{"_id":"695195a47f0752432205004e","slug":"the-prisons-minister-inaugurated-filling-stations-established-in-seven-jail-complexes-from-sonipat-sonipat-news-c-197-1-snp1003-147385-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: जेल मंत्री ने सोनीपत से सात जेल परिसरों में स्थापित फिलिंग स्टेशनों का किया उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: जेल मंत्री ने सोनीपत से सात जेल परिसरों में स्थापित फिलिंग स्टेशनों का किया उद्घाटन
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 29 Dec 2025 02:10 AM IST
विज्ञापन
फोटो 01: सोनीपत में गोहाना रोड पर फिलिंग स्टेशन के उद्घाटन पर जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा को बै
विज्ञापन
सोनीपत। कारागार एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए आपराधिक गतिविधियों को कम किया जा रहा है। जेल अब दंड नहीं सुधार की दिशा में उदाहरण बन रही हैं, जिसके कारण प्रदेश की जेलों में सुधार के साथ बंदियों को नवाचार कौशल को बढ़ावा दिया जा रहा है। इससे सजा उपरांत कैदी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।
जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने रविवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, मेयर राजीव जैन, जेल महानिदेशक आलोक कुमार राय की मौजूदगी में जिला जेल परिसर से सोनीपत, करनाल, फरीदाबाद, हिसार, अम्बाला, यमुनानगर और नूंह जेल परिसर में स्थापित जेल फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि बंदियों को उनके अच्छे आचरण के आधार पर जेल से बाहर काम के अवसर की संभावना को देखते हुए वर्ष 2022 में कुरुक्षेत्र जेल में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जेल फिलिंग स्टेशन की स्थापना की गई थी। इसकी सफलता उपरांत प्रदेश में 11 जेलों में जेल फिलिंग स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया गया था।
रविवार को उसी प्रक्रिया के तहत सात फिलिंग स्टेशनों की शुरुआत कर दी गई है। मार्च तक नारनौल, भिवानी, सिरसा व झज्जर जेल परिसर में भी जेल फिलिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा की जेलें देश की सबसे सुरक्षित और अनुशासित हैं।
आधुनिक सुरक्षा उपकरण, सीसीटीवी, जैमर, एक्सेस कंट्रोल सिस्टम और सतत निगरानी से अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा गया है। जेलों में कैदियों को दंड के साथ मानवीय गरिमा का संरक्षण किया जा रहा है। बंदियों को शिक्षा, विशेषकर नवाचार और कौशल विकास से भरपूर शिक्षा उपलब्ध करवाने में हरियाणा की जेलें अग्रणी है।
इसी महीने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने गुरुग्राम जेल से आईटीआई के डिप्लोमा व पाॅलीटेक्निक कोर्सों की शुरुआत की थी, जिसका आज अन्य प्रदेश अनुसरण कर रहे हैं। हरियाणा सुनिश्चित कर रहा है कि जेल से बाहर आने के बाद कैदी सम्मानजनक रोजगार प्राप्त कर सके और समाज की मुख्यधारा में जुड़ सके।
जेल महानिदेशक आलोक कुमार राय ने कहा कि प्रदेश की जेलों में 50 गैंगस्टरों को अलग-अलग स्थानों पर रखा गया है ताकि उनका नेटवर्क न बन सके। जेलों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों की बदौलत अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिससे वह अन्य अपराध में भागीदार न बन सके।
इस दौरान पूर्व मुख्य संसदीय सचिव अनिल ठक्कर, पूर्व जिला अध्यक्ष जसवीर दोदवा, इंडियन ऑयल कारपोरेशन के डिविजनल हेड अनिल कुमार, जेल सलाहकार जगजीत सिंह, जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह,जेल उप अधीक्षक दीपक हुड्डा भी मौजूद रहे।
Trending Videos
जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने रविवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, मेयर राजीव जैन, जेल महानिदेशक आलोक कुमार राय की मौजूदगी में जिला जेल परिसर से सोनीपत, करनाल, फरीदाबाद, हिसार, अम्बाला, यमुनानगर और नूंह जेल परिसर में स्थापित जेल फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि बंदियों को उनके अच्छे आचरण के आधार पर जेल से बाहर काम के अवसर की संभावना को देखते हुए वर्ष 2022 में कुरुक्षेत्र जेल में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जेल फिलिंग स्टेशन की स्थापना की गई थी। इसकी सफलता उपरांत प्रदेश में 11 जेलों में जेल फिलिंग स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया गया था।
रविवार को उसी प्रक्रिया के तहत सात फिलिंग स्टेशनों की शुरुआत कर दी गई है। मार्च तक नारनौल, भिवानी, सिरसा व झज्जर जेल परिसर में भी जेल फिलिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा की जेलें देश की सबसे सुरक्षित और अनुशासित हैं।
आधुनिक सुरक्षा उपकरण, सीसीटीवी, जैमर, एक्सेस कंट्रोल सिस्टम और सतत निगरानी से अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा गया है। जेलों में कैदियों को दंड के साथ मानवीय गरिमा का संरक्षण किया जा रहा है। बंदियों को शिक्षा, विशेषकर नवाचार और कौशल विकास से भरपूर शिक्षा उपलब्ध करवाने में हरियाणा की जेलें अग्रणी है।
इसी महीने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने गुरुग्राम जेल से आईटीआई के डिप्लोमा व पाॅलीटेक्निक कोर्सों की शुरुआत की थी, जिसका आज अन्य प्रदेश अनुसरण कर रहे हैं। हरियाणा सुनिश्चित कर रहा है कि जेल से बाहर आने के बाद कैदी सम्मानजनक रोजगार प्राप्त कर सके और समाज की मुख्यधारा में जुड़ सके।
जेल महानिदेशक आलोक कुमार राय ने कहा कि प्रदेश की जेलों में 50 गैंगस्टरों को अलग-अलग स्थानों पर रखा गया है ताकि उनका नेटवर्क न बन सके। जेलों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधों की बदौलत अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिससे वह अन्य अपराध में भागीदार न बन सके।
इस दौरान पूर्व मुख्य संसदीय सचिव अनिल ठक्कर, पूर्व जिला अध्यक्ष जसवीर दोदवा, इंडियन ऑयल कारपोरेशन के डिविजनल हेड अनिल कुमार, जेल सलाहकार जगजीत सिंह, जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह,जेल उप अधीक्षक दीपक हुड्डा भी मौजूद रहे।

फोटो 01: सोनीपत में गोहाना रोड पर फिलिंग स्टेशन के उद्घाटन पर जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा को बै