{"_id":"696d40e87a15d60fc00d1044","slug":"police-conducted-a-combing-operation-and-checked-peoples-ids-sonipat-news-c-197-1-snp1008-148373-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चला जांची लोगों की आईडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चला जांची लोगों की आईडी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:52 AM IST
विज्ञापन
सोनीपत की बस्ती में पहुंचकर लोगों से पूछताछ करती पुलिस टीम। स्रोत: प्रवक्ता
विज्ञापन
सोनीपत। पुलिस प्रशासन ने रविवार को जिलेभर में विशेष कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। इसका उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण रख कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। पुलिस टीमों ने संवेदनशील क्षेत्रों, बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ढाबों, होटलों और किरायेदारों-कामगारों की बस्तियों में सघन जांच की।
पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह के अनुसार अभियान के दौरान बड़ी संख्या में व्यक्तियों के आईडी कार्ड व पहचान पत्रों की जांच की गई। संदिग्ध व्यक्तियों से मौके पर पूछताछ कर सत्यापन किया गया। उन्होंने आमजान से सत्यापन एवं जांच में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में हेल्पलाइन 112 पर इसकी जानकारी दें। साथ ही कहा कि इस प्रकार के कॉम्बिंग ऑपरेशन आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
Trending Videos
पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह के अनुसार अभियान के दौरान बड़ी संख्या में व्यक्तियों के आईडी कार्ड व पहचान पत्रों की जांच की गई। संदिग्ध व्यक्तियों से मौके पर पूछताछ कर सत्यापन किया गया। उन्होंने आमजान से सत्यापन एवं जांच में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में हेल्पलाइन 112 पर इसकी जानकारी दें। साथ ही कहा कि इस प्रकार के कॉम्बिंग ऑपरेशन आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

सोनीपत की बस्ती में पहुंचकर लोगों से पूछताछ करती पुलिस टीम। स्रोत: प्रवक्ता