{"_id":"696d40ba7938fdf44f00ba79","slug":"the-change-in-the-dates-of-pre-board-exams-provided-an-opportunity-for-additional-preparation-sonipat-news-c-197-1-snp1001-148397-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: प्री बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां बदलने से अतिरिक्त तैयारी का मिला मौका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: प्री बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां बदलने से अतिरिक्त तैयारी का मिला मौका
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 19 Jan 2026 01:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में संशोधन किया गया है। यह बदलाव 23 जनवरी को वसंत पंचमी के अवसर पर घोषित अवकाश को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
निदेशालय ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी सभी विद्यालय मुखियाओं के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाई जाए।
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी संशोधित शेड्यूल के अनुसार 23 जनवरी को आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं की हिंदी विषय की प्री-बोर्ड परीक्षा अब 31 जनवरी को करवाई जाएगी। वहीं, इस दिन निर्धारित कक्षा 12वीं की गणित, जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषयों की परीक्षाएं अब 5 फरवरी को होंगी। विभाग का कहना है कि अवकाश के दिन परीक्षा आयोजित करना व्यावहारिक नहीं था इसलिए तिथियों में आवश्यक बदलाव किया गया है।
विद्यालय मुखियाओं के माध्यम से साझा होगी जानकारी
निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में यह संशोधित शेड्यूल विद्यालय मुखियाओं को उपलब्ध कराएं। विद्यालय प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि परीक्षा तिथियों में हुए बदलाव की सूचना हर विद्यार्थी तक पहुंचे।
शिक्षा विशेषज्ञ डॉ. ममता सचदेवा का मानना है कि परीक्षा तिथियों में किए गए इस बदलाव से विद्यार्थियों को तैयारी और बेहतर करने का अवसर मिलेगा। शीतकालीन अवकाश के चलते पढ़ाई की गति कुछ समय के लिए प्रभावित हुई थी। ऐसे में परीक्षाओं का आगे बढ़ना छात्रों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
शीतकालीन अवकाश के बाद आज स्कूलों में लौटेगी रौनक
जिलेभर के राजकीय और निजी विद्यालयों में 1 जनवरी से शीतकालीन अवकाश चल रहा था। पहले यह अवकाश 15 जनवरी तक घोषित किया गया था लेकिन कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते इसकी अवधि बढ़ाकर 18 जनवरी कर दी गई थी। अब सोमवार, 19 जनवरी से सभी स्कूलों में नियमित रूप से कक्षाएं शुरू होंगी।
विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। यह निर्णय वसंत पंचमी अवकाश के मद्देनजर लिया गया है। परीक्षा तिथियां आगे बढऩे से विद्यार्थियों को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा। -नवीन गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी।
Trending Videos
निदेशालय ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी सभी विद्यालय मुखियाओं के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाई जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी संशोधित शेड्यूल के अनुसार 23 जनवरी को आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं की हिंदी विषय की प्री-बोर्ड परीक्षा अब 31 जनवरी को करवाई जाएगी। वहीं, इस दिन निर्धारित कक्षा 12वीं की गणित, जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषयों की परीक्षाएं अब 5 फरवरी को होंगी। विभाग का कहना है कि अवकाश के दिन परीक्षा आयोजित करना व्यावहारिक नहीं था इसलिए तिथियों में आवश्यक बदलाव किया गया है।
विद्यालय मुखियाओं के माध्यम से साझा होगी जानकारी
निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिला शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में यह संशोधित शेड्यूल विद्यालय मुखियाओं को उपलब्ध कराएं। विद्यालय प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि परीक्षा तिथियों में हुए बदलाव की सूचना हर विद्यार्थी तक पहुंचे।
शिक्षा विशेषज्ञ डॉ. ममता सचदेवा का मानना है कि परीक्षा तिथियों में किए गए इस बदलाव से विद्यार्थियों को तैयारी और बेहतर करने का अवसर मिलेगा। शीतकालीन अवकाश के चलते पढ़ाई की गति कुछ समय के लिए प्रभावित हुई थी। ऐसे में परीक्षाओं का आगे बढ़ना छात्रों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
शीतकालीन अवकाश के बाद आज स्कूलों में लौटेगी रौनक
जिलेभर के राजकीय और निजी विद्यालयों में 1 जनवरी से शीतकालीन अवकाश चल रहा था। पहले यह अवकाश 15 जनवरी तक घोषित किया गया था लेकिन कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते इसकी अवधि बढ़ाकर 18 जनवरी कर दी गई थी। अब सोमवार, 19 जनवरी से सभी स्कूलों में नियमित रूप से कक्षाएं शुरू होंगी।
विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। यह निर्णय वसंत पंचमी अवकाश के मद्देनजर लिया गया है। परीक्षा तिथियां आगे बढऩे से विद्यार्थियों को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा। -नवीन गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी।