{"_id":"6928b04f168adc8c080866ff","slug":"registration-of-private-play-schools-is-mandatory-mangeram-sonipat-news-c-197-1-snp1008-145909-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"निजी प्ले स्कूलों का पंजीकरण अनिवार्य : मांगेराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
निजी प्ले स्कूलों का पंजीकरण अनिवार्य : मांगेराम
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोहाना। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य मांगेराम ने वीरवार को विशडम पब्लिक स्कूल, टिनी स्टैप्स प्ले स्कूल व ग्लोबल किड्स प्ले स्कूल गोहाना का निरीक्षण कर व्यवस्था जांची। जांच में सभी स्कूल नियमानुसार मान्यता प्राप्त पाए गए।
इसके बाद आयोग के सदस्य मांगेराम ओपन शैल्टर होम पहुंचे। मांगेराम ने सीडीपीओ व सभी सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र के तहत आने वाले जिन प्ले स्कूलों का नियमानुसार पंजीकरण नहीं हुआ है उनका जल्द से जल्द करवाएं।
उन्होंने कहा कि जो निजी प्ले स्कूल जिले के शहर व ग्रामीण अंचल में चल रहे हैं उन्हें पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। बच्चों की सुरक्षा, उनके अधिकारी की रक्षा, निजी संस्थाओं व एजेंसियों की गतिविधियों की समीक्षा के लिए यह अति आवश्यक है। इस दौरान उनके साथ जिला बाल संरक्षण कार्यालय से उपासना, बाल विकास परियोजना कार्यालय से सुमन मौजूद रहीं।
Trending Videos
इसके बाद आयोग के सदस्य मांगेराम ओपन शैल्टर होम पहुंचे। मांगेराम ने सीडीपीओ व सभी सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्र के तहत आने वाले जिन प्ले स्कूलों का नियमानुसार पंजीकरण नहीं हुआ है उनका जल्द से जल्द करवाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि जो निजी प्ले स्कूल जिले के शहर व ग्रामीण अंचल में चल रहे हैं उन्हें पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। बच्चों की सुरक्षा, उनके अधिकारी की रक्षा, निजी संस्थाओं व एजेंसियों की गतिविधियों की समीक्षा के लिए यह अति आवश्यक है। इस दौरान उनके साथ जिला बाल संरक्षण कार्यालय से उपासना, बाल विकास परियोजना कार्यालय से सुमन मौजूद रहीं।