{"_id":"6928b0d7e3b07ed30d01ce7b","slug":"encroachment-finally-removed-in-matindu-sonipat-news-c-197-1-snp1001-145923-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: आखिरकार मटिंडू में हटवा गया अतिक्रमण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: आखिरकार मटिंडू में हटवा गया अतिक्रमण
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खरखौदा। मटिंडू गांव में वीरवार को प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने न्यायालय के आदेश पर विवादित प्लॉटों पर कब्जा दिलाने की कार्रवाई की। यह कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार गन्नौर ललिता के नेतृत्व में की गई। उनके साथ नायब तहसीलदार अचिन कुमार, कोर्ट वेलफेयर अधिकारी अरुण कुमार, गिरदावर रामदास व नरेंद्र कुमार मौजूद थे। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
इस दौरान कुल 11 प्लॉटों पर कार्रवाई की गई। तीन प्लॉट पर ग्रामीण प्रेम का हाल समय में कब्जा था जबकि यह प्लॉट विरेंद्र के नाम दर्ज था। प्रशासनिक टीम ने इन प्लॉटों पर कब्जा दिलवा दिया। वहीं, एक प्लॉट पर प्रेम का कब्जा था जबकि यह जयचंद का प्लॉट था जिसे मौके पर कब्जा दिलाया गया।
इसी प्रकार से कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक टीम ने रघुवीर, कुलदीप को उनकी जमीन पर कब्जे दिलाए। दो प्लॉटों पर कब्जा दिलाने के दौरान संबंधित पक्षों ने आपत्ति जताई थी। संबंधित ने पैमाइश गलत बताते हुए कब्जा लेने से इन्कार कर दिया। हालांकि, अधिकतर मामलों में दोनों पक्षों के सहयोग से कार्रवाई शांतिपूर्वक पूरी हुई। प्रशासन ने कहा कि आपत्ति वाले मामलों में जांच कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
इस दौरान कुल 11 प्लॉटों पर कार्रवाई की गई। तीन प्लॉट पर ग्रामीण प्रेम का हाल समय में कब्जा था जबकि यह प्लॉट विरेंद्र के नाम दर्ज था। प्रशासनिक टीम ने इन प्लॉटों पर कब्जा दिलवा दिया। वहीं, एक प्लॉट पर प्रेम का कब्जा था जबकि यह जयचंद का प्लॉट था जिसे मौके पर कब्जा दिलाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी प्रकार से कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक टीम ने रघुवीर, कुलदीप को उनकी जमीन पर कब्जे दिलाए। दो प्लॉटों पर कब्जा दिलाने के दौरान संबंधित पक्षों ने आपत्ति जताई थी। संबंधित ने पैमाइश गलत बताते हुए कब्जा लेने से इन्कार कर दिया। हालांकि, अधिकतर मामलों में दोनों पक्षों के सहयोग से कार्रवाई शांतिपूर्वक पूरी हुई। प्रशासन ने कहा कि आपत्ति वाले मामलों में जांच कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।