{"_id":"697d15228b55e5f8f90dd080","slug":"rukhsar-won-the-100-meter-race-kajal-won-the-300-meter-race-and-anju-won-the-400-meter-race-sonipat-news-c-197-1-snp1003-148943-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: 100 मीटर दौड़ में रूख्सार, 300 मीटर में काजल, 400 मीटर में अंजू विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: 100 मीटर दौड़ में रूख्सार, 300 मीटर में काजल, 400 मीटर में अंजू विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:01 AM IST
विज्ञापन
फोटो : सोनीपत सुभाष स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में विजेता महिलाओं को संबोधित करती अधिकार
- फोटो : samba news
विज्ञापन
सोनीपत। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शुक्रवार को सुभाष स्टेडियम में सोनीपत शहरी खंड की महिला खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 100 मीटर महिला दौड़ में रूख्सार ने प्रथम, ज्योति ने द्वितीय व कविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
300 मीटर महिला दौड़ में काजल प्रथम, गायत्री द्वितीय व ज्योति तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर महिला दौड़ में अन्नू प्रथम, रुचि द्वितीय व वर्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं डिस्कस थ्रो में सुमन अहलावत प्रथम, मुकेश द्वितीय व सुनीता तृतीय स्थान पर रहीं।
पांच किलोमीटर साइकिल दौड़ में मौसम ने प्रथम, पुष्पा ने द्वितीय व सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार म्यूजिकल चेयर रेस में सुमन प्रथम, सर्वेश द्वितीय तथा सविता ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान परियोजना अधिकारी ने विजेता प्रतिभागियों को 2100, 1100 एवं 750 की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमार ने किया। प्रतियोगिता में लगभग 250 महिला खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता रानी, सहायक संजीव कुमार, सोनिया, पूजा, अंकिता, मोना भी उपस्थित रहीं।
Trending Videos
300 मीटर महिला दौड़ में काजल प्रथम, गायत्री द्वितीय व ज्योति तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर महिला दौड़ में अन्नू प्रथम, रुचि द्वितीय व वर्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं डिस्कस थ्रो में सुमन अहलावत प्रथम, मुकेश द्वितीय व सुनीता तृतीय स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पांच किलोमीटर साइकिल दौड़ में मौसम ने प्रथम, पुष्पा ने द्वितीय व सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार म्यूजिकल चेयर रेस में सुमन प्रथम, सर्वेश द्वितीय तथा सविता ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान परियोजना अधिकारी ने विजेता प्रतिभागियों को 2100, 1100 एवं 750 की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमार ने किया। प्रतियोगिता में लगभग 250 महिला खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता रानी, सहायक संजीव कुमार, सोनिया, पूजा, अंकिता, मोना भी उपस्थित रहीं।
