सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Superstar Dharmendra started his dhaba chain from Sonipat

सादगी की मिसाल रहे धर्मेंद्र: सोनीपत से की थी साल 2018 में ढाबा चेन की शुरुआत, शोले की तर्ज पर बनाई थी टंकी

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत Published by: शाहिल शर्मा Updated Tue, 25 Nov 2025 12:54 PM IST
सार

सुपर स्टार धर्मेंद्र ने 23 फरवरी 2018 को सोनीपत के मुरथल में गरम धरम ढाबे का उद्घाटन कर ढाबा चेन की शुरुआत की थी। बेशक अब यह ढाबा बंद हो चुका है, लेकिन लोगों की स्मृतियों में धर्मेद्र की यादें अब भी वैसी ही ताजा हैं।

विज्ञापन
Superstar Dharmendra started his dhaba chain from Sonipat
सोनीपत में ढाबा चेन का उद्घाटन करते अभिनेता धर्मेंद्र - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय सिनेमा के ही-मैन, करोड़ों दिलों की धड़कन और सादगी की मिसाल धर्मेंद्र के निधन की खबर से उनके फैन्स को गहरे सदमे में डुबो दिया। सोनीपत से भावनात्मक जुड़ाव होने के कारण धर्मेंद्र के निधन से यहां के लोग मर्माहत हैं। 23 फरवरी 2018 को सोनीपत की धरती से ही उन्होंने अपने ढाबा चेन की शुरुआत की थी। यहां पेंटर विनोद सरीखे कुछ ऐसे प्रशंसक भी हैं जिन्होंने उनसे जीवन का भावनात्मक रिश्ता जोड़े रखा है।

Trending Videos


सुपर स्टार धर्मेंद्र ने 23 फरवरी 2018 को सोनीपत के मुरथल में गरम धरम ढाबे का उद्घाटन कर ढाबा चेन की शुरुआत की थी। बेशक अब यह ढाबा बंद हो चुका है, लेकिन लोगों की स्मृतियों में धर्मेद्र की यादें अब भी वैसी ही ताजी हैं। उस दिन भीड़ ने धर्मेद्र को चारों तरफ से घेर लिया था। हर कोई बस एक झलक पाने को बेताब था। तब पोस्टरों से सजी दीवारें, शोले की तर्ज पर बनी टंकी और उनकी फिल्मों से जुड़ी चीजों ने सभी को आकर्षित किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

धर्मेंद्र को भगवान की तरह पूजते हैं पेंटर विनोद, कहा-मेरे भगवान मुझे छोड़ गए

सोनीपत के पुरखास अड्डा पर स्टार धर्मेद्र के निधन पर सूनापन था। यहां दुकान चलाने वाले पेंटर विनोद उर्फ धर्मेंद्र की दुकान दिनभर बंद रहने के बाद शाम को खुली। विनोद अभिनेता धर्मेंद्र को भगवान की तरह पूजते आए हैं। उनके घर के मंदिर में देवी-देवताओं की तस्वीरों के बीच धर्मेंद्र की फोटो लगी रहती है। उनकी दुकान में 350 से अधिक पोस्टरों की प्रदर्शनी है। विनोद ने दो बाद मुंबई जाकर उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि आज उनके भगवान उन्हें छोड़ गए, पर वह उनके दिल से कभी नहीं जाएंगे। वह वर्ष 2012 में पहली बार धर्मेंद्र से मिले थे। तब उन्होंने अपने बेटे का नामकरण उनसे कराया था। धर्मेंद्र ने उनके बेटे का नामकरण हिमेंद्र किया था। बाद में वह 2015 में धर्मेंद्र पर बनी एल्बम लेकर गए। दोपहर को धर्मेंद्र घर पर नहीं थे तो बॉबी देओल ने उनकी एल्बम देखी थी। उन्होंने इस बारे में धर्मेंद्र को बताया तो वे शाम को छह बजे सोनीपत पहुंचे धर्मेंद्र ने विनोद और उनके साथियों को दोबारा बुलाकर मुलाकात की थी।

संसद में मेरे साथ थे धर्मेंद्र : भूपेंद्र हुड्डा

सोनीपत पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले कि संसद में उनके साथ मेरी यादें आज भी ताजा हैं। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मेंद्र संसद में मेरे साथ रहे। उनका व्यक्तित्व बेहद शानदार, सहज और दिल को छू लेने वाला था। आज भारतीय सिनेमा ने एक अनमोल रत्न खो दिया।

खेल मंत्री बोले- गहरा दुख

सोनीपत पहुंचे खेल मंत्री ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि उनका निधन फिल्म जगत के लिए अपूर्णीय क्षति हैं। उनके निधन से सभी को गहरा दुख हुआ है। मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed