{"_id":"69236c7efbb0cb9d7f0f8dda","slug":"workers-will-take-off-their-shoes-and-slippers-at-the-rally-sonipat-news-c-197-1-snp1003-145725-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: कार्यकर्ता रैली में जूते चप्पल उतार कर जाएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: कार्यकर्ता रैली में जूते चप्पल उतार कर जाएंगे
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:50 AM IST
विज्ञापन
फोटो 28- सोनीपत के गोहाना स्थित भाजपा कार्यालय में पीएम रैली की तैयारियों को विचार विमर्श करते
- फोटो : samvad
विज्ञापन
गोहाना। भाजपा जिला कार्यालय पर गोहाना मंडल कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक हुई। इसमें 25 नवंबर को गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई।
संयोजक डॉ. रमेश कश्यप ने बताया कि रैली में जो कार्यकर्ता जाएंगे वे पांडाल में प्रवेश करने से पहले जूते-चप्पल बाहर उतारकर जाएंगे। सिर पर कपड़ा रखेंगे।
रैली को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की ओर से जारी किए गए निर्देशों बारे कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भूपेंंद्र मुदगिल ने की। संयोजन मंडल महामंत्री डॉ. विजेंद्र का रहा।
इस दौरान डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, मुकेश रोहिल्ला, बलवंत नागपाल, पवन सैनी, विजय निनाणिया, खुशी राम नरूला, राजेन्द्र सैनी, सुनील सैन, सतीश सैनी भी उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
संयोजक डॉ. रमेश कश्यप ने बताया कि रैली में जो कार्यकर्ता जाएंगे वे पांडाल में प्रवेश करने से पहले जूते-चप्पल बाहर उतारकर जाएंगे। सिर पर कपड़ा रखेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रैली को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की ओर से जारी किए गए निर्देशों बारे कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भूपेंंद्र मुदगिल ने की। संयोजन मंडल महामंत्री डॉ. विजेंद्र का रहा।
इस दौरान डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, मुकेश रोहिल्ला, बलवंत नागपाल, पवन सैनी, विजय निनाणिया, खुशी राम नरूला, राजेन्द्र सैनी, सुनील सैन, सतीश सैनी भी उपस्थित रहे। संवाद