{"_id":"69236c43bb034f8e43027e3f","slug":"prabhat-pheri-taken-out-on-martyrs-day-sonipat-news-c-197-1-snp1003-145723-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: शहीदी दिवस को लेकर निकाली प्रभातफेरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: शहीदी दिवस को लेकर निकाली प्रभातफेरी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत। सत नगर स्थित सचखंड गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से गुरु तेग बहादुर के 350वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में प्रभातफेरी निकाली गई।
गुरुद्वारा साहिब में सुबह पांच से सात बजे तक श्री जप साहिब जी का पाठ और महला के श्लोकों का उच्चारण किया गया। इसके बाद प्रभातफेरी निकाल गई जो गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर समता चौक, लक्ष्मी नगर और उसके बाद सेक्टर-7 पहुंची।
प्रभातफेरी सेक्टर से वापस गुरुद्वारा पहुंचकर संपन्न हुई। निशान साहिब की सेवा सरदार जोगिंद्र सिंह ने की। मुख्य ग्रंथी भाई गुरदीप सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर धर्म और मानवता की रक्षा के लिए बलिदान दिए थे। औरंगजेब ने चांदनी चौक पर उनका सिर कटवा दिया। वहां आज शीशगंज गुरुद्वारा बना हुआ है।
उनसे पहले भाई मतिदास, भाई सतिदास और भाई दयाला ने भी बलिदान दिया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रदीप कुमार खानिजौ ने की।
संचालन सचिव डाॅ. सुरेश सेतिया और संयोजन कृष्ण दुरेजा एवं महिला सुखमणि समिति का रहा। इस दौरान गुलशन नारंग, कमल, तुषार, कृष्ण नारंग, महेंद्र नारंग, अजय, राजकुमार तागड़ा ने सेवा दी। संवाद
Trending Videos
गुरुद्वारा साहिब में सुबह पांच से सात बजे तक श्री जप साहिब जी का पाठ और महला के श्लोकों का उच्चारण किया गया। इसके बाद प्रभातफेरी निकाल गई जो गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर समता चौक, लक्ष्मी नगर और उसके बाद सेक्टर-7 पहुंची।
प्रभातफेरी सेक्टर से वापस गुरुद्वारा पहुंचकर संपन्न हुई। निशान साहिब की सेवा सरदार जोगिंद्र सिंह ने की। मुख्य ग्रंथी भाई गुरदीप सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर धर्म और मानवता की रक्षा के लिए बलिदान दिए थे। औरंगजेब ने चांदनी चौक पर उनका सिर कटवा दिया। वहां आज शीशगंज गुरुद्वारा बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनसे पहले भाई मतिदास, भाई सतिदास और भाई दयाला ने भी बलिदान दिया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रदीप कुमार खानिजौ ने की।
संचालन सचिव डाॅ. सुरेश सेतिया और संयोजन कृष्ण दुरेजा एवं महिला सुखमणि समिति का रहा। इस दौरान गुलशन नारंग, कमल, तुषार, कृष्ण नारंग, महेंद्र नारंग, अजय, राजकुमार तागड़ा ने सेवा दी। संवाद