{"_id":"69236c03b3bbcf8651002c44","slug":"construction-material-dumped-on-firni-causes-traffic-jam-sonipat-news-c-197-1-snp1003-145720-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: फिरनी पर डाली निर्माण सामग्री से लग रहा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: फिरनी पर डाली निर्माण सामग्री से लग रहा जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:48 AM IST
विज्ञापन
फोटो 14: सोनीपत के गांव भिगान की मुख्य फिरनी पर लगे जाम के कारण लगी वाहनों की कतार। स्रोत: ग्र
विज्ञापन
गन्नौर। भिगान गांव की फिरनी इन दिनों अवैध तरीके से रखे गए भवन निर्माण सामग्री के कारण संकरी हो गई है। इससे फिरनी पर रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों ने कई बार संबंधित लोगों से सामग्री हटाने की अपील की गई मगर समस्या का समाधान नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ व्यक्तियों ने फिरनी पर ईंट, रेत और अन्य निर्माण सामग्री डालकर रास्ते को संकरा कर दिया है। इसके चलते सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। इस वजह से बड़े वाहनों के गुजरने में परेशानी होती है। आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है।
यह फिरनी कामी-गन्नौर रोड, राजपुर से होते हुए जीटी रोड को जोड़ती है। यहां से काफी वाहनों की आवाजाही रहती है। स्कूल समय और दफ्तर आने-जाने के दौरान यातायात पूरी तरह अव्यवस्थित नजर आता है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अवैध रूप से रखी गई निर्माण सामग्री को तुरंत हटवाया जाए ताकि यातायात सुचारु हो सके। दुर्घटनाओं की आशंका कम हो। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो समस्या और गंभीर रूप ले सकती है।
Trending Videos
स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ व्यक्तियों ने फिरनी पर ईंट, रेत और अन्य निर्माण सामग्री डालकर रास्ते को संकरा कर दिया है। इसके चलते सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। इस वजह से बड़े वाहनों के गुजरने में परेशानी होती है। आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह फिरनी कामी-गन्नौर रोड, राजपुर से होते हुए जीटी रोड को जोड़ती है। यहां से काफी वाहनों की आवाजाही रहती है। स्कूल समय और दफ्तर आने-जाने के दौरान यातायात पूरी तरह अव्यवस्थित नजर आता है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अवैध रूप से रखी गई निर्माण सामग्री को तुरंत हटवाया जाए ताकि यातायात सुचारु हो सके। दुर्घटनाओं की आशंका कम हो। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो समस्या और गंभीर रूप ले सकती है।