सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Due to change in wind, humidity in the atmosphere increased, now fog will prevail.

Sonipat News: हवा बदलने से वातावरण में बढ़ी नमी, अब छाएगा कोहरा

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत Updated Mon, 24 Nov 2025 01:51 AM IST
विज्ञापन
Due to change in wind, humidity in the atmosphere increased, now fog will prevail.
फोटो :33: सोनीपत के राई क्षेत्र में कूड़े में लगाई गई आग। संवाद - फोटो : 1
विज्ञापन
सोनीपत। दमघोंटू हवा लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रही है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 343 दर्ज किया गया। दो सप्ताह से हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। हवा की दिशा बदलने से वातावरण में नमी बढ़ गई है। इसके चलते सुबह के समय कोहरा छाने और तापमान में और गिरावट आने के आसार बन गए हैं। उधर, कूड़े के ढेर में आग लगाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
Trending Videos


रविवार को अचानक मौसम का बदल गया। उत्तरी हवा की जगह पूर्वी हवा ने दस्तक दी जिससे वातावरण में नमी तेजी से बढ़ी। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार अगले कुछ दिन तक सुबह के समय कोहरा छा सकता है और दृश्यता सिमट सकती है। हालांकि दिन में हल्की धूप खिलने की संभावना बनी रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

पिछले कुछ दिनों से सोनीपत का एक्यूआई 300-310 के बीच बना हुआ था लेकिन रविवार को यह 343 तक जा पहुंचा। प्रदूषण के स्तर में इस बढ़ोतरी का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। चिकित्सक डॉ. जेएस पूनिया बताते हैं कि प्रदूषण से आंखों में जलन, चेहरे पर खुजली, सांस लेने में दिक्कत, एलर्जी के मामले बढ़े हैं। नवंबर में बारिश न होने से प्रदूषण लगातार नीचे आने की बजाय हवा में बना हुआ है। दो सप्ताह से एक्यूआई 300 से ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है।

तापमान में भी आएगी गिरावट

फिलहाल अधिकतम तापमान 24-25 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास है लेकिन सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 3-4 डिग्री तक गिर सकता है। न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। रविवार को हवा की गति 6 किमी प्रति घंटा रही।

कूड़े की आग बढ़ा रही परेशानी

कूड़े में आग लगाने की घटनाएं, खुले में पड़ी निर्माण सामग्री और धीमी गति की हवा प्रदूषण को और अधिक बढ़ा रही हैं। रविवार को भी राई क्षेत्र में कूड़ा जलता दिखाई दिया। सुबह-शाम प्रदूषण की परतें इतनी घनी हो जाती हैं कि आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ आम हो चुकी है।



किसानों को मिलेगी राहत

तापमान में गिरावट से किसानों को राहत मिलेगी। ठंड बढऩे से गेहूं की बढ़वार बेहतर होती है। जिले के कई इलाकों में किसान पहली सिंचाई कर रहे हैं। इस सीजन में कृषि विभाग ने 1.45 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में गेहूं बिजाई का लक्ष्य रखा है।

हवा की धीमी गति और नमी बढ़ने से प्रदूषण का स्तर और अधिक खतरनाक हो गया है। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 27 नवंबर को सक्रिय हो सकता है। इसके चलते कुछ इलाकों में बादल छा सकते हैं। हालांकि, बारिश की संभावना अभी भी बेहद कम है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी होगी। -डॉ. प्रेमदीप, मौसम विज्ञानी, केवीके सोनीपत।

फोटो :33: सोनीपत के राई क्षेत्र में कूड़े में लगाई गई आग। संवाद

फोटो :33: सोनीपत के राई क्षेत्र में कूड़े में लगाई गई आग। संवाद- फोटो : 1

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed