{"_id":"691f6bbcf47a4c4ac50a8d80","slug":"youth-attacked-on-pretext-of-returning-money-three-accused-arrested-sonipat-news-c-197-1-snp1012-145597-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: रुपये लौटाने की बात कह युवक पर हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: रुपये लौटाने की बात कह युवक पर हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत। थाना बरोदा की पुलिस ने युवक पर फायर करने के मामले में वीरवार को गांव मिर्जापुर खेड़ी निवासी नसीब, शौकीन व गांव छिछड़ाना के रमेश को गिरफ्तार लिया। बुधवार को गांव छिछड़ाना के मामन ने थाना बरोदा में आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उनको दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
मामन ने थाना बरोदा में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि रमेश की पत्नी ने उनसे कहा कि अपने पैसे ले जाओ। जब वह दादा बहाडदेव गांव छिछड़ाना पहुंचा तो रमेश की पत्नी के जानकार ने उन्हें हाथ देकर रोक लिया। व्यक्ति उनके साथ रमेश के घर पहुंचा। जानकार पैसे लेने के लिए अंदर चला गया। वह अपनी गाड़ी में बैठे रहे।
कुछ देर बाद ही उन्हें रमेश के घर से झगड़े की आवाज सुनाई दी। तभी नसीब, शुभम, शौकीन, रमेश का लड़का नवीन, रमेश और उसकी पत्नी लाठी-डंडे लेकर उन्हें मारने के लिए दौड़े। बचने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी भगा ली।
गाड़ी कुछ दूरी पर एक घर की दीवार से टकरा कर रुक गई। इस दौरान कुछ लोग वहां पर आ गए। उन्हें बाहर निकालकर गाड़ी में तोड़फोड़ की। नसीब ने उनकी पिस्तौल छीन ली। उन्हें गली में घसीटते हुए अपने घर में ले गया और मारपीट की।
नसीब ने रमेश व उसकी पत्नी के कहने पर उनके ऊपर जान से मारने की नियत से गोली चलाई लेकिन वह दीवार पर शीशे पर लगी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
मामन ने थाना बरोदा में दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि रमेश की पत्नी ने उनसे कहा कि अपने पैसे ले जाओ। जब वह दादा बहाडदेव गांव छिछड़ाना पहुंचा तो रमेश की पत्नी के जानकार ने उन्हें हाथ देकर रोक लिया। व्यक्ति उनके साथ रमेश के घर पहुंचा। जानकार पैसे लेने के लिए अंदर चला गया। वह अपनी गाड़ी में बैठे रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ देर बाद ही उन्हें रमेश के घर से झगड़े की आवाज सुनाई दी। तभी नसीब, शुभम, शौकीन, रमेश का लड़का नवीन, रमेश और उसकी पत्नी लाठी-डंडे लेकर उन्हें मारने के लिए दौड़े। बचने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी भगा ली।
गाड़ी कुछ दूरी पर एक घर की दीवार से टकरा कर रुक गई। इस दौरान कुछ लोग वहां पर आ गए। उन्हें बाहर निकालकर गाड़ी में तोड़फोड़ की। नसीब ने उनकी पिस्तौल छीन ली। उन्हें गली में घसीटते हुए अपने घर में ले गया और मारपीट की।
नसीब ने रमेश व उसकी पत्नी के कहने पर उनके ऊपर जान से मारने की नियत से गोली चलाई लेकिन वह दीवार पर शीशे पर लगी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।