{"_id":"691f6b6b9ab60817ae0b1fbb","slug":"criminals-in-a-car-robbed-cash-at-gunpoint-sonipat-news-c-197-1-snp1012-145580-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: कार सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर नकदी लूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: कार सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर नकदी लूटी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गन्नौर। कार सवार बदमाशों ने गुमड़ आरओबी के निकट पिस्तौल के बल पर गुमड़ निवासी देवेंद्र कुमार से नकदी व कागजात लूट लिए। देवेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देवेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह तड़के 4 बजे ड्यूटी पर जा रहे थे। जब वह गांव से गन्नौर की तरफ गुमड़ आरओबी के पास पहुंचे तो काले रंग की कार में सवार चार युवक उतरे। दो के हाथ में पिस्तौल और दो के हाथ में लाठी थी।
दो युवकों ने उनके हाथ पकड़ लिए। तलाशी लेते हुए उनकी जेब से पर्स निकाल लिया। पर्स में पांच हजार रुपये और कागजात थे। वह उन्हें लूटकर ले गए। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आरोपी धक्का देकर गुमड़ गांव की तरफ भाग गए।
Trending Videos
देवेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह तड़के 4 बजे ड्यूटी पर जा रहे थे। जब वह गांव से गन्नौर की तरफ गुमड़ आरओबी के पास पहुंचे तो काले रंग की कार में सवार चार युवक उतरे। दो के हाथ में पिस्तौल और दो के हाथ में लाठी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो युवकों ने उनके हाथ पकड़ लिए। तलाशी लेते हुए उनकी जेब से पर्स निकाल लिया। पर्स में पांच हजार रुपये और कागजात थे। वह उन्हें लूटकर ले गए। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आरोपी धक्का देकर गुमड़ गांव की तरफ भाग गए।