{"_id":"697bb41cd1d66bd7af0dbfd2","slug":"a-badminton-court-will-be-built-in-bhagwangarh-and-chandpur-will-get-relief-from-waterlogging-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-150605-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: भगवानगढ़ में बनेगा बैडमिंटन कोर्ट, चांदपुर में जलभराव से मिलेगी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: भगवानगढ़ में बनेगा बैडमिंटन कोर्ट, चांदपुर में जलभराव से मिलेगी राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:55 AM IST
विज्ञापन
चांदपुर में विकास कार्यों का शिलान्यास करतीं मेयर सुमन बहमनी और अन्य। प्रवक्ता
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। नगर निगम की ओर से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में वीरवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 4 के भगवानगढ़ गांव और वार्ड नंबर 16 के चांदपुर क्षेत्र में 50 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
मेयर सुमन बहमनी ने बताया कि भगवानगढ़ गांव में 20.96 लाख रुपये की लागत से एक आधुनिक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। इस कोर्ट के बनने से क्षेत्र के युवाओं और खेल प्रेमियों को अभ्यास के लिए बेहतर और सुरक्षित सुविधा मिलेगी। लंबे समय से खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की जा रही थी, जिसे नगर निगम ने प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया है।
मेयर ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत ढांचे का मजबूत होना बेहद जरूरी है। बैडमिंटन कोर्ट बनने से युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा और उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर भी प्राप्त होगा। इससे ग्रामीण स्तर पर खेल संस्कृति को मजबूती मिलेगी। वहीं वार्ड नंबर 16 के चांदपुर क्षेत्र में 29.05 लाख रुपये की लागत से गली निर्माण और स्टॉर्म वाटर लाइन डालने का कार्य किया जाएगा। इस योजना के पूरा होने से क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। बरसात के मौसम में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नई स्टॉर्म वाटर लाइन और पक्की गलियों के निर्माण से बारिश का पानी तेजी से निकलेगा और गलियों में कीचड़ व जलभराव की स्थिति नहीं बनेगी।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि नगर निगम शहर के हर वार्ड में समान रूप से विकास कार्य करवा रहा है। निगम का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि शहर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। खेल, सड़क और जल निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार और नगर निगम मिलकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएं।
Trending Videos
यमुनानगर। नगर निगम की ओर से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में वीरवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 4 के भगवानगढ़ गांव और वार्ड नंबर 16 के चांदपुर क्षेत्र में 50 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
मेयर सुमन बहमनी ने बताया कि भगवानगढ़ गांव में 20.96 लाख रुपये की लागत से एक आधुनिक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। इस कोर्ट के बनने से क्षेत्र के युवाओं और खेल प्रेमियों को अभ्यास के लिए बेहतर और सुरक्षित सुविधा मिलेगी। लंबे समय से खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की जा रही थी, जिसे नगर निगम ने प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेयर ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए आधारभूत ढांचे का मजबूत होना बेहद जरूरी है। बैडमिंटन कोर्ट बनने से युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा और उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर भी प्राप्त होगा। इससे ग्रामीण स्तर पर खेल संस्कृति को मजबूती मिलेगी। वहीं वार्ड नंबर 16 के चांदपुर क्षेत्र में 29.05 लाख रुपये की लागत से गली निर्माण और स्टॉर्म वाटर लाइन डालने का कार्य किया जाएगा। इस योजना के पूरा होने से क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। बरसात के मौसम में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नई स्टॉर्म वाटर लाइन और पक्की गलियों के निर्माण से बारिश का पानी तेजी से निकलेगा और गलियों में कीचड़ व जलभराव की स्थिति नहीं बनेगी।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि नगर निगम शहर के हर वार्ड में समान रूप से विकास कार्य करवा रहा है। निगम का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि शहर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। खेल, सड़क और जल निकासी जैसी मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश सरकार और नगर निगम मिलकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएं।