सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   The electricity company is paying rent for installing the transformer in the courtyard

Yamuna Nagar News: आंगन में ट्रांसफार्मर लगाने का किराया दे बिजली निगम

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Fri, 30 Jan 2026 12:59 AM IST
विज्ञापन
The electricity company is paying rent for installing the transformer in the courtyard
लोन के लिए परेशान करने की ​शिकायत करतीं वर्षा रानी। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

यमुनानगर। घर के आंगन में लगा ट्रांसफार्मर व लोहे के पोल हटाने की एवज में बिजली निगम की ओर खर्च राशि मांगे जाने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी कष्ट निवारण समिति की बैठक में तैश में आ गए। खर्च राशि मांगने के बजाय मंत्री ने बिजली निगम के एक्सईएन से कहा कि उल्टा वह 30 साल का किराया महिला को दें। एक तो महिला के घर के आंगन में ट्रांसफार्मर लगा रखा है और अब हटाने के लिए उसी से खर्चा मांगा जा रहा है।
खंड छछरौली के गांव याकूबपुर की जीतो देवी ने शिकायत दी कि उसके घर के आंगन में बिजली निगम का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इसके लोहे के पोल में करंट आता है। करंट लगने से उसकी गाय भी मर चुकी है। इसे हटाने के लिए वह कई बार बिजली निगम में शिकायत दे चुकी है, लेकिन ट्रांसफार्मर को उसके प्लाट से नहीं हटाया जा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

मंत्री ने रिपोर्ट ली तो बिजली निगम के एक्सईएन ने कहा कि ट्रांसफार्मर करीब 30 साल से जीतो देवी के आंगन में लगा है। निगम की पॉलिसी के अनुसार ट्रांसफार्मर हटवाने के लिए महिला को सारा खर्च देना पड़ेगा। इस पर मंत्री तैश में आ गए और एक्सईएन से कहा कि महिला खर्च क्यों दे। मंत्री ने ट्रांसफार्मर को तुरंत हटवाने को कहा। इस पर बिजली निगम के एसई ने कहा कि ग्राम पंचायत को सरचार्ज के तौर पर जो राशि मिलती है वह उसे एडजस्ट कर देंगे। इस बारे में जैसे ही डीडीपीओ से उन्हें पत्र मिल जाएगा दो दिन में ट्रांसफार्मर को वहां से कहीं और शिफ्ट कर देंगे।
गांव फेरूवाला की वर्षा रानी ने 21 गत माह बैठक में शिकायत दी थी कि 21 अगस्त 2023 को उसका दो भैंस का 1.60 लाख रुपये का लोन उसे न देकर किसी और के खाते में डाल दिया। अब उसे कभी पशुपालन विभाग के कार्यालय में भेजा जाता है तो कभी बैंक में। जब उसका लोन पहले से स्वीकृत है तो वह नया लोन क्यों ले। इस पर मंत्री बेदी ने एसडीएम व्यासपुर जसपाल गिल से कहा कि वह इस मामले को सुलझाएं।

गांव गधौली के राजिंद्र सिंह ने शिकायत दी कि गांव में चेतंग नदी पर बनाए गए पुल से सिंचाई विभाग के एसडीओ व जेई द्वारा नदी की बाईं तरफ की पटरी से मिट्टी उठाकर दाई पटरी पर डाली जा रही है। मिट्टी डाल कर पुल के एक स्पैम को बंद कर दिया गया ताकि पानी का बहाव दूसरी तरफ हो जाए। इससे मानसून के दिनों में गांव में बाढ़ भी आ सकती है।
खंड व्यासपुर के भवानीपुर गांव के अनुज ने सरपंच संजीव कुमार ने बिना प्रस्ताव पास किए पंचायती जमीन से अपने साथी रणबीर सिंह के साथ पेड़ काटने का आरोप लगाया। मंत्री ने एसडीएम व्यासपुर जसपाल गिल, बीडीपीओ व कष्ट निवारण समिति सदस्य नरेश सैनी और रोशन लाल शर्मा को गांव में जाकर जांच करने को कहा।
बैठक शुरू होने से पहले एक वक्त ऐसा भी आया जब कष्ट निवारण समिति की एक सदस्या को सबसे आगे की पंक्ति में बैठने के लिए जगह नहीं मिली। इस पर सदस्या पीछे से कुर्सी खींच कर आगे ले गई और उस रास्ते पर रख दिया जहां से आने जाने का रास्ता था। इस पर डीसी कार्यालय के स्टाफ ने एतराज जताया और उन्हें कुर्सी साइड में करने या फिर पीछे बैठने को कहा। परंतु सदस्या वहां से कुर्सी हटाने को तैयार नहीं थी।
मंत्री बेदी ने 15 में से 12 परिवादों का किया निपटान
यमुनानगर। जिला सचिवालय में वीरवार को आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कुल 15 परिवाद में से 12 का मौके पर ही निपटान कर दिया गया, जबकि तीन मामलों में जांच व कार्रवाई के निर्देश देते हुए उन्हें आगामी बैठक तक लंबित रखा गया। निपटाए गए परिवादों में गांव जड़ोदा निवासी हर्ष द्वारा हाउस टैक्स दो किस्तों में जमा कराने का मामला, खेड़ी दर्शन सिंह निवासी रामफूल, करतारपुर निवासी सुबे सिंह, ग्राम पंचायत घिलौर के सरपंच सतीश कुमार, फेरूवाला निवासी वर्षा रानी, छोटी लाइन निवासी विनोद सयाल, गांव लवाना निवासी अनिल कुमार, नाहरपुर निवासी बलविंद्र सिंह, कैंप निवासी अनीता रानी, गांव झगूड़ी निवासी विशाल, माजरा जटान छछरौली निवासी मुकेश कुमार तथा माता मोहल्ला रादौर निवासी अरविंद कुमार की शिकायतें शामिल रही। वहीं, तीन परिवादों को अगली बैठक तक लंबित रखते हुए जांच व आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। संवाद

लोन के लिए परेशान करने की शिकायत करतीं वर्षा रानी। संवाद

लोन के लिए परेशान करने की शिकायत करतीं वर्षा रानी। संवाद

लोन के लिए परेशान करने की शिकायत करतीं वर्षा रानी। संवाद

लोन के लिए परेशान करने की शिकायत करतीं वर्षा रानी। संवाद

लोन के लिए परेशान करने की शिकायत करतीं वर्षा रानी। संवाद

लोन के लिए परेशान करने की शिकायत करतीं वर्षा रानी। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed