सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   A man filed a police complaint against his brother and sister-in-law in a property dispute

Yamuna Nagar News: संपत्ति विवाद में भाई-भाभी के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Sat, 31 Jan 2026 12:38 AM IST
विज्ञापन
A man filed a police complaint against his brother and sister-in-law in a property dispute
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

यमुनानगर। गांव बूड़िया में संयुक्त औद्योगिक संपत्ति और बैंक लोन को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद हो गया। इस मामले में एक भाई ने दूसरे भाई और भाभी पर धोखाधड़ी, बैंक से मिलीभगत, दस्तावेज चोरी और जान से मारने की धमकियां देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के आधार पर थाना बूड़िया पुलिस ने आरोपी भाई उमेश उप्पल और उसकी पत्नी रेणु उप्पल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता विमल उप्पल निवासी हुडा जगाधरी ने बताया कि वह और उसका भाई उमेश उप्पल गांव बूड़िया में स्थित करीब 13 कनाल 9 मरला औद्योगिक संपत्ति के संयुक्त मालिक हैं। इस परिसर में मेटल कारोबार से जुड़ी दो फर्में शिव शक्ति स्ट्रिप्स और शिव शम्भू एल्युमिनियम संचालित हो रही थीं। फैक्टरी का शेड, मशीनरी और कच्चा माल दोनों भाइयों के साझा उपयोग में था।
विज्ञापन
विज्ञापन

विमल उप्पल का आरोप है कि पारिवारिक विश्वास के चलते उसने भाई और भाभी के कहने पर कई दस्तावेजों पर बिना जांच-पड़ताल हस्ताक्षर कर दिए। बाद में उसे पता चला कि इन दस्तावेजों का कथित रूप से गलत इस्तेमाल किया गया।
शिकायत में बताया गया कि शिव शक्ति स्ट्रिप्स के तहत उसका रिहायशी मकान एचडीएफसी बैंक में गिरवी रखा गया था, जबकि उमेश और रेणु की संपत्ति शिव शंभू एल्युमिनियम के लोन में गिरवी थी। आर्थिक संकट के दौरान दोनों भाइयों में यह सहमति बनी थी कि वे अपनी-अपनी फर्मों के लोन चुकाकर मकान छुड़ाएंगे। विमल का कहना है कि उसने बैंक के निर्देशानुसार करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपये जमा कर दिए, इसके बावजूद उसके मकान के कागजात वापस नहीं किए गए। जांच करने पर सामने आया कि उमेश और रेणु ने जानबूझकर अपनी फर्म का लोन जमा नहीं किया।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि बैंक अधिकारियों से मिलीभगत कर विमल के मकान को किसी अन्य कृषि लोन से जोड़कर नीलामी का दबाव बनाया गया, जबकि वह मकान किसी दूसरे लोन में गिरवी नहीं था। इसके अलावा उमेश और रेणु पर आरोप है कि उन्होंने अवैध रूप से फैक्टरी में घुसकर महत्वपूर्ण दस्तावेज उठा लिए, कच्चा माल चोरी कर अपने उपयोग में लिया और फैक्टरी गेट पर ताला लगाकर विमल को बाहर कर दिया।
विमल का आरोप है उसके भाई उमेश ने हथियार दिखाकर उसके बेटे को धमकाया और कथित रूप से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों, जिनमें काला राणा नाम के व्यक्ति का हवाला दिया गया, के जरिए परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। थाना बूड़िया के जांच अधिकारी एसआई इम्तियाज अली ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। बैंक से जुड़े दस्तावेजों और लेन-देन की भी गहनता से पड़ताल होगी। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed