{"_id":"691e3c6e7bd7c7ef68013594","slug":"a-young-woman-lost-her-life-when-her-scarf-got-stuck-in-the-gears-of-a-plate-cutting-machine-and-was-pulled-into-the-machine-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1022-147036-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: प्लेट कटिंग मशीन की गरारियों में चुनरी फंसने से मशीन में खिंचती चली गई युवती, गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: प्लेट कटिंग मशीन की गरारियों में चुनरी फंसने से मशीन में खिंचती चली गई युवती, गई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 20 Nov 2025 03:23 AM IST
विज्ञापन
जगाधरी के सिविल अस्पताल में पहुंचे मृतका मोनिका के परिजन। संवाद्
विज्ञापन
यमुनानगर। जगाधरी के मुखर्जी पार्क के पास स्थित बर्तन फैक्टरी में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में यहां काम करते समय 20 वर्षीय युवती प्लेट (बर्तन) कटिंग मशीन में खिंचती चली गई। चींख सुनकर मजदूरों ने मशीन बंद कराई और उसमें फंसी युवती को बाहर निकाला। तब तक युवती मशीन की गरारियों में पेट व पीठ के हिस्से से कुचली जा चुकी थी। मजदूरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार रात शव को शवगृह में रखवा दिया और बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला गोंडा निवासी मोनिका के तौर पर हुई। मोनिका नौ माह से मां व दो छोटे भाईयों संग जगाधरी के मुखर्जी पार्क में काली माता मंदिर के पास किराये के घर रह रही थी।
मोनिका की मां चमेली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी करीब छह माह से पास में स्थित बर्तन फैक्टरी में कटिंग व पैकिंग का काम करती थी। मंगलवार को भी मोनिका घर से फैक्टरी में काम पर गई थी, जहां से शाम करीब साढ़े छह बजे किसी कर्मी ने सूचना दी कि मोनिका मशीन की चपेट में आ गई है। जब परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि मोनिका को अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है। युवती के साथ फैक्टरी में काम कर रही पूजा ने बताया कि मोनिका चलती मशीन से प्लेट उठाकर उन्हें साइड में रख रही थी। मोनिका जैसे ही घूमी तो उसकी चुन्नी मशीन की गरारियों में फंस गई। इसके बाद मोनिका मशीन में खिंचती गई। चींख सुनकर मजदूरों ने मशीन बंद कराई और उससे माेनिका को निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फैक्टरी मालिक ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इसलिए मृतका के परिवार की ओर से पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
परिवार के लोग तलाश रहे थे रिश्ता...
मोनिका की बहन सोनिया ने बताया कि वह दिल्ली में पति व बच्चों संग रहती है। मोनिका जगाधरी में किराये के घर में मां चमेली व दो छोटे भाईयों संग रह रही थी। कुछ माह से मोनिका की शादी के लिए परिवार के लोग रिश्ता तलाश रहे थे। रिश्ता मिलते ही उसकी शादी करने का विचार था, पर उससे पहले ही यह हादसा हो गया।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -
Trending Videos
मोनिका की मां चमेली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी करीब छह माह से पास में स्थित बर्तन फैक्टरी में कटिंग व पैकिंग का काम करती थी। मंगलवार को भी मोनिका घर से फैक्टरी में काम पर गई थी, जहां से शाम करीब साढ़े छह बजे किसी कर्मी ने सूचना दी कि मोनिका मशीन की चपेट में आ गई है। जब परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि मोनिका को अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है। युवती के साथ फैक्टरी में काम कर रही पूजा ने बताया कि मोनिका चलती मशीन से प्लेट उठाकर उन्हें साइड में रख रही थी। मोनिका जैसे ही घूमी तो उसकी चुन्नी मशीन की गरारियों में फंस गई। इसके बाद मोनिका मशीन में खिंचती गई। चींख सुनकर मजदूरों ने मशीन बंद कराई और उससे माेनिका को निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फैक्टरी मालिक ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इसलिए मृतका के परिवार की ओर से पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार के लोग तलाश रहे थे रिश्ता...
मोनिका की बहन सोनिया ने बताया कि वह दिल्ली में पति व बच्चों संग रहती है। मोनिका जगाधरी में किराये के घर में मां चमेली व दो छोटे भाईयों संग रह रही थी। कुछ माह से मोनिका की शादी के लिए परिवार के लोग रिश्ता तलाश रहे थे। रिश्ता मिलते ही उसकी शादी करने का विचार था, पर उससे पहले ही यह हादसा हो गया।

जगाधरी के सिविल अस्पताल में पहुंचे मृतका मोनिका के परिजन। संवाद्