{"_id":"691e3ccb9a107be60e0765e4","slug":"remove-stray-dogs-from-the-premises-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-147055-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: संस्थान के पास से आवारा कुत्तों को हटाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: संस्थान के पास से आवारा कुत्तों को हटाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 20 Nov 2025 03:25 AM IST
विज्ञापन
विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी पार्थ गुप्ता। प्रवक्ता
विज्ञापन
यमुनानगर। डीसी पार्थ गुप्ता ने बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने लावारिस कुत्तों के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय की ओर से जारी आदेश के सख्ती से पालन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।। निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने बताया कि नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों की नसबंदी व टीकाकरण के लिए टेंडर जारी किया हुआ है। कुत्तों की नसबंदी व टीकाकरण के लिए तीन डॉग शेल्टर बनाए जाने है। जगाधरी के गुलाब नगर व अंबाला रोड पर दो डॉग शेल्टर तैयार किए जा रहे हैं। एक डॉग शेल्टर अभी और तैयार करना है।
निगम आयुक्त ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालना कराने के लिए उन्होंने कुछ दिन पहले विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली थी। जिसमें सरकारी और निजी अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों और रेलवे स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगहों से लावारिस कुत्तों से मुक्त करने के निर्देश दिए थे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पेट्रोलिंग टीम बनाने और हेल्पलाइन नंबर जारी करने और जगह जगह हेल्पलाइन नंबरों के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए थे। सरकारी और निजी अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे व अन्य मुख्य मार्गाें, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य संस्थानों के प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के कुत्तों को चिन्हित करने को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए थे।
बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार, हरियाणा रोडवेज से संदीप कुमार, खेल विभाग से नरेश सिंह, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से ऋषभ गोयल, एमएस सांगवान, बीएंडआर से एक्सईएन पुनीत मित्तल, सीएमओ डा. जितेंद्र सिंह, डिप्टी सीएमओ वागीश गुटेन, वेटरनरी सर्जन डाॅ. विनोद चौधरी, रेलवे से विनय कुमार शर्मा, एडब्ल्यूओ नकुल, शिक्षा विभाग से सुनीता त्यागी, संदीप गुप्ता, सीएसआई विनोद बेनीवाल, सीएसआई अनिल नैन, सीएसआई हरजीत सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
निगम आयुक्त ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालना कराने के लिए उन्होंने कुछ दिन पहले विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली थी। जिसमें सरकारी और निजी अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों और रेलवे स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगहों से लावारिस कुत्तों से मुक्त करने के निर्देश दिए थे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पेट्रोलिंग टीम बनाने और हेल्पलाइन नंबर जारी करने और जगह जगह हेल्पलाइन नंबरों के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए थे। सरकारी और निजी अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे व अन्य मुख्य मार्गाें, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य संस्थानों के प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के कुत्तों को चिन्हित करने को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार, हरियाणा रोडवेज से संदीप कुमार, खेल विभाग से नरेश सिंह, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से ऋषभ गोयल, एमएस सांगवान, बीएंडआर से एक्सईएन पुनीत मित्तल, सीएमओ डा. जितेंद्र सिंह, डिप्टी सीएमओ वागीश गुटेन, वेटरनरी सर्जन डाॅ. विनोद चौधरी, रेलवे से विनय कुमार शर्मा, एडब्ल्यूओ नकुल, शिक्षा विभाग से सुनीता त्यागी, संदीप गुप्ता, सीएसआई विनोद बेनीवाल, सीएसआई अनिल नैन, सीएसआई हरजीत सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद