{"_id":"691e3f6e552ae9e4650a06f4","slug":"cia-2-arrested-two-members-of-noni-rana-gang-recovered-two-pistols-and-six-cartridges-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1022-147035-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: सीआईए-2 ने नोनी राणा गैंग के दो सदस्य पकड़े, दो कट्टे और छह कारतूस बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: सीआईए-2 ने नोनी राणा गैंग के दो सदस्य पकड़े, दो कट्टे और छह कारतूस बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 20 Nov 2025 03:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
यमुनानगर। सीआईए-2 की टीम ने 18 नवंबर की देर शाम कुख्यात नोनी राणा गैंग के दो सदस्यों को पंचकूला-सहारनपुर हाईवे पर भम्भौली के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाइक पर ढाबे पर पहुंचे थे। तलाशी लेने पर दोनों से दो कट्टे और छह कारतूस बरामद हुए हैं। इनकी पहचान बैंक कॉलोनी के स्वास्तिक मेहरा उर्फ साहिल, फ्रेंड्स कॉलोनी के विवेक उर्फ अभिषेक उर्फ बेकू के तौर पर हुई। इन दोनों के साथ छप्पर पुलिस ने इनके सरगना नोनी राणा व मोनू गुर्जर, हेमंत, शुभम पंडित को भी नामजद कर लिया है।
छप्पर पुलिस को दी शिकायत में सीआईए-2 के योगेश कुमार ने बताया कि 18 नवंबर की शाम गुप्त सूचना मिली थी कि नोनी राणा गैंग से जुड़े बैंक कॉलोनी के स्वास्तिक मेहरा उर्फ साहिल, फ्रेंड्स कॉलोनी के विवेक उर्फ अभिषेक उर्फ बेकू पंचकुला-सहारनपुर हाईवे पर भम्भौली के पास से मौजूद है। दोनों बदमाश कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रह चुके हैं और अब किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के लिए बिना नंबर प्लेट की बाइक पर अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं। सूचना पर टीम ने मौके पर जाकर दोनों को दबोच लिया। इस दौरान तलाशी लेने पर अभिषेक से एक कट्टा मिला, जिसमें चार रौंद थे। स्वास्तिक से भी एक कट्टा मिला, जिसमें एक रौंद था। स्वास्तिक के लोअर की जेब से भी एक रौंद मिला। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह नोनी राणा गैंग से जुड़े हुए हैं। संवाद
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि नोनी राणा व मोनू गुर्जर कुख्यात ईनामी अपराधी हैं, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश जा चुके हैं। ये लोग विदेश से ही अपनी गैंग चला रहे हैं और वहीं से कारोबारियों को रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल करते व कराते हैं। अपने गैंग का संचालन करने के लिए नोनी राणा ने विजय कॉलोनी निवासी हेमंत उर्फ अंकित गिरी, बैंक कॉलोनी निवासी शुभम पंडित, बैंक कॉलोनी निवासी स्वास्तिक मेहरा उर्फ साहिल व फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी विवेक उर्फ बेकू को गैंग से जोड़ा हुआ है। नोनी राणा सहित इन गैंग से सदस्यों पर रंगदारी, हत्या, अवैध हथियार रखने व रंगदारी के लिए फायरिंग की वारदात करने आरोप में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें स्वास्तिक मेहरा उर्फ साहिल व विवेक उर्फ बेकू गिरफ्तार कर लिए गए हैं, वहीं गैंग का सरगना बताए गए नोनी राणा व मोनू गुर्जर सहित गैंग के सदस्य हेमंत उर्फ अंकित गिरी व शुभम पंडित फरार चल रहे हैं। इनकी भी पुलिस को तलाश है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --
Trending Videos
छप्पर पुलिस को दी शिकायत में सीआईए-2 के योगेश कुमार ने बताया कि 18 नवंबर की शाम गुप्त सूचना मिली थी कि नोनी राणा गैंग से जुड़े बैंक कॉलोनी के स्वास्तिक मेहरा उर्फ साहिल, फ्रेंड्स कॉलोनी के विवेक उर्फ अभिषेक उर्फ बेकू पंचकुला-सहारनपुर हाईवे पर भम्भौली के पास से मौजूद है। दोनों बदमाश कई आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रह चुके हैं और अब किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के लिए बिना नंबर प्लेट की बाइक पर अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं। सूचना पर टीम ने मौके पर जाकर दोनों को दबोच लिया। इस दौरान तलाशी लेने पर अभिषेक से एक कट्टा मिला, जिसमें चार रौंद थे। स्वास्तिक से भी एक कट्टा मिला, जिसमें एक रौंद था। स्वास्तिक के लोअर की जेब से भी एक रौंद मिला। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वह नोनी राणा गैंग से जुड़े हुए हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि नोनी राणा व मोनू गुर्जर कुख्यात ईनामी अपराधी हैं, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश जा चुके हैं। ये लोग विदेश से ही अपनी गैंग चला रहे हैं और वहीं से कारोबारियों को रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल करते व कराते हैं। अपने गैंग का संचालन करने के लिए नोनी राणा ने विजय कॉलोनी निवासी हेमंत उर्फ अंकित गिरी, बैंक कॉलोनी निवासी शुभम पंडित, बैंक कॉलोनी निवासी स्वास्तिक मेहरा उर्फ साहिल व फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी विवेक उर्फ बेकू को गैंग से जोड़ा हुआ है। नोनी राणा सहित इन गैंग से सदस्यों पर रंगदारी, हत्या, अवैध हथियार रखने व रंगदारी के लिए फायरिंग की वारदात करने आरोप में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें स्वास्तिक मेहरा उर्फ साहिल व विवेक उर्फ बेकू गिरफ्तार कर लिए गए हैं, वहीं गैंग का सरगना बताए गए नोनी राणा व मोनू गुर्जर सहित गैंग के सदस्य हेमंत उर्फ अंकित गिरी व शुभम पंडित फरार चल रहे हैं। इनकी भी पुलिस को तलाश है।