{"_id":"6949a24c72a21b85a906ee0b","slug":"an-fir-has-been-filed-against-two-relatives-for-taking-the-young-woman-away-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-148661-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: युवती को ले जाने में दो रिश्तेदारों पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: युवती को ले जाने में दो रिश्तेदारों पर प्राथमिकी
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Tue, 23 Dec 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन
आरोपियों की ओर से तोड़े गए कार के शीशे। आर्काइव
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
छछरौली। उर्जनी गांव के पास प्रेम विवाह करने वाले दंपती पर हमला कर युवती को साथ ले जाने के मामले में थाना छछरौली पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने दुल्हन के पति मांगाराम की शिकायत पर राजपुर निवासी आदिल और जाकिर के खिलाफ अपहरण व अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। यह दोनों शबाना के रिश्तेदार हैं।
युवती की बरामदगी के लिए सीआईए-1, सीआईए-2 और छछरौली थाना पुलिस की संयुक्त टीमें इस मामले में लगी हुई हैं। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, लेकिन फिलहाल उनके घरों पर ताले लटके मिले हैं। पुलिस की टीमें हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी लगातार छपे मार रही हैं, ताकि युवती का जल्द से जल्द पता लगाकर बरामद किया जा सके।
युवती गवर्नमेंट कॉलेज छछरौली की छात्रा रह चुकी है। कॉलेज आने-जाने के दौरान ही उसका मांगे राम से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। मांगे राम छछरौली क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है। दोनों ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ कोर्ट मैरिज की थी, युवती के परिजन इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे। सुरक्षा कारणों से दोनों कुछ समय पुलिस सुरक्षा में भी रहे थे।
रविवार को युवती आजमी अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी, तभी उर्जनी गांव के पास गाड़ियों से घेरकर हथियारों के बल पर उसका अपहरण कर लिया गया था। इस हमले में मांगे राम और उसकी बहन काजल भी घायल हुए थे। तभी से युवती का कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने मामले को नया मोड़ दे दिया है।
पति व जीजा पर लगाया जबरन शादी का आरोप
कोर्ट मैरिज के बाद अपहृत हुई युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती अपने पति मांगे राम और उसके जीजा सुमित पर गंभीर आरोप लगाते हुए कह रही है कि उसकी जबरदस्ती शादी कराई गई थी और इस पूरे प्रकरण में मांगेराम के जीजा सुमित की भी भूमिका है। वीडियो में युवती यह भी कहती दिखाई दे रही है कि वह इस्लाम धर्म में वापस आना चाहती है। वीडियो सामने आने के बाद मामला और भी पेचीदा हो गया है। हालांकि पुलिस ने वायरल वीडियो को लेकर अभी कोई ठोस निष्कर्ष निकालने से इनकार किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवती जो कुछ कह रही है, संभव है कि वह दबाव या डर के माहौल में बोल रही हो। जब तक युवती बरामद नहीं कर ली जाती और अपने बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष कोर्ट में दर्ज नहीं कराती, तब तकआरोपों को सत्य नहीं माना जा सकता। - रोहतास सिंह थाना प्रभारी छछरौली यमुनानगर।
Trending Videos
छछरौली। उर्जनी गांव के पास प्रेम विवाह करने वाले दंपती पर हमला कर युवती को साथ ले जाने के मामले में थाना छछरौली पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने दुल्हन के पति मांगाराम की शिकायत पर राजपुर निवासी आदिल और जाकिर के खिलाफ अपहरण व अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। यह दोनों शबाना के रिश्तेदार हैं।
युवती की बरामदगी के लिए सीआईए-1, सीआईए-2 और छछरौली थाना पुलिस की संयुक्त टीमें इस मामले में लगी हुई हैं। आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, लेकिन फिलहाल उनके घरों पर ताले लटके मिले हैं। पुलिस की टीमें हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी लगातार छपे मार रही हैं, ताकि युवती का जल्द से जल्द पता लगाकर बरामद किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवती गवर्नमेंट कॉलेज छछरौली की छात्रा रह चुकी है। कॉलेज आने-जाने के दौरान ही उसका मांगे राम से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था। मांगे राम छछरौली क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर पर काम करता है। दोनों ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ कोर्ट मैरिज की थी, युवती के परिजन इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे। सुरक्षा कारणों से दोनों कुछ समय पुलिस सुरक्षा में भी रहे थे।
रविवार को युवती आजमी अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों के साथ धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी, तभी उर्जनी गांव के पास गाड़ियों से घेरकर हथियारों के बल पर उसका अपहरण कर लिया गया था। इस हमले में मांगे राम और उसकी बहन काजल भी घायल हुए थे। तभी से युवती का कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने मामले को नया मोड़ दे दिया है।
पति व जीजा पर लगाया जबरन शादी का आरोप
कोर्ट मैरिज के बाद अपहृत हुई युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती अपने पति मांगे राम और उसके जीजा सुमित पर गंभीर आरोप लगाते हुए कह रही है कि उसकी जबरदस्ती शादी कराई गई थी और इस पूरे प्रकरण में मांगेराम के जीजा सुमित की भी भूमिका है। वीडियो में युवती यह भी कहती दिखाई दे रही है कि वह इस्लाम धर्म में वापस आना चाहती है। वीडियो सामने आने के बाद मामला और भी पेचीदा हो गया है। हालांकि पुलिस ने वायरल वीडियो को लेकर अभी कोई ठोस निष्कर्ष निकालने से इनकार किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवती जो कुछ कह रही है, संभव है कि वह दबाव या डर के माहौल में बोल रही हो। जब तक युवती बरामद नहीं कर ली जाती और अपने बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष कोर्ट में दर्ज नहीं कराती, तब तकआरोपों को सत्य नहीं माना जा सकता। - रोहतास सिंह थाना प्रभारी छछरौली यमुनानगर।