{"_id":"694a5b00a45e5c3f390a4dcc","slug":"video-man-died-in-road-accident-2025-12-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"यमुनानगर: तीन बच्चों के पिता की सड़क हादसे में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यमुनानगर: तीन बच्चों के पिता की सड़क हादसे में मौत
यमुनानगर के बीकेडी रोड पर सुबह दुकान से चाय लेकर आते समय दिल्ली नंबर तेज रफ्तार कार के टकराने से ताना शामली निवासी सुमित की मौके पर ही मौत हो गई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर पोस्टमॉर्टम रूम में रखवाया। वहीं दिल्ली नंबर गाड़ी व ड्राइवर को कब्जे में ले लिया है वहां पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि कर चालक तेज रफ्तार से आ रहा था और उसने सुमित को टक्कर मारी जिसे सुमित बुरी तरह से घायल हो गया और खेत में गिरा कार चालक ने वहां से भागने की भी कोशिश की लेकिन राहगीरों ने उसे पकड़ लिया
मृतक सुमित कुमार के साथी पंकज दिनेश व अंकित ने बताया कि सुमित चाय लेने के लिए गया हुआ था और वह शामली निवासी है जिसके पास तीन बच्चे हैं और वह परिवार में अकेला लड़का था सुमित करीब सात साल से पेंटर का काम कर रहा था। सुमित के दोस्त पंकज ने बताया कि आज वह बीकेडी रोड पर एक दुकान पर काम के लिए आए थे।
पंकज ने कहा कि सुमित कर की टक्कर लगकर खेत में जा गिरा
उसने गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए सुमित से टक्कर मार दी, जिससे सुमित गाड़ी से टकराकर उछलकर सीधा खेत में जा गिरा। हादसे में उसे गंभीर चोट आई। कार ड्राइवर ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन उसकी गाड़ी का टायर फट जाने से वह नाकाम रहा सारा हादसा दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गया, जिसके साफ देखा जा रहा है कि गाड़ी काफी रफ्तार में थी। सूचना मिलते ही बुडिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।