{"_id":"6913891de602471d750b9a35","slug":"cia-1-nabs-murder-accused-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1022-146663-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: सीआईए-1 ने हत्या के आरोपी को किया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: सीआईए-1 ने हत्या के आरोपी को किया काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। सीआईए-1 की टीम ने गंगानगर में 22 दिसंबर 2024 को हुई 17 वर्षीय किशोर की हत्या में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सीआईए-1 प्रभारी राजकुमार ने बताया कि जगाधरी के गंगानगर निवासी जावेद ने 22 दिसंबर 2024 को पुलिस को शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि उसका भाई सूफियान घर के पास खाली प्लाॅट के पास खड़ा था। यहां दोपहर दो बजे बाइकों पर चार-पांच युवकों ने सूफियान पर हमला कर दिया।
हमला करने वालों में गंगानगर का अजय व उसके साथी थे। अजय के भाई संदीप की हत्या का आरोप सूफियान था। सुफियान को बाल सुधार गृह अंबाला भेजा गया था, जहां से जमानत पर आया था। अजय सुफियान से अपने भाई की हत्या का बदला लेने की फिराक में था। इसी रंजिश में अजय व उसके साथियों ने सुफियान पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। इसमें चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं अब फरार चल रहे गंगानगर के कृष्ण कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
Trending Videos
यमुनानगर। सीआईए-1 की टीम ने गंगानगर में 22 दिसंबर 2024 को हुई 17 वर्षीय किशोर की हत्या में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सीआईए-1 प्रभारी राजकुमार ने बताया कि जगाधरी के गंगानगर निवासी जावेद ने 22 दिसंबर 2024 को पुलिस को शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि उसका भाई सूफियान घर के पास खाली प्लाॅट के पास खड़ा था। यहां दोपहर दो बजे बाइकों पर चार-पांच युवकों ने सूफियान पर हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हमला करने वालों में गंगानगर का अजय व उसके साथी थे। अजय के भाई संदीप की हत्या का आरोप सूफियान था। सुफियान को बाल सुधार गृह अंबाला भेजा गया था, जहां से जमानत पर आया था। अजय सुफियान से अपने भाई की हत्या का बदला लेने की फिराक में था। इसी रंजिश में अजय व उसके साथियों ने सुफियान पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। इसमें चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं अब फरार चल रहे गंगानगर के कृष्ण कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया।