{"_id":"6946fae7ed8e76536c0da8ab","slug":"due-to-fog-20-trains-arrived-several-hours-late-causing-inconvenience-to-passengers-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-148523-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: कोहरे से 20 ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं, यात्री रहे परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: कोहरे से 20 ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं, यात्री रहे परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन
यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर पहुंची ट्रेन। आर्काइव
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जगाधरी। कोहरे के कारण सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। यात्रियों को सर्द रातें में घंटों प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। अमरनाथ एक्सप्रेस सात घंटे और इंटरसिटी एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे देरी से पहुंची।
ट्रेनों के इंतजार में लोगों को स्टेशन पर ही रात बितानी पड़ी। इससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को हुई। इससे दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। वे समय पर न तो काम और न ही वापस घर पहुंच पा रहे हैं।
कोहरे के कारण डेढ़ दर्जन गाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चली। ऐसे में यात्री ट्रेनों के इंतजार में प्रतीक्षालय में ठंड से ठिठुरते रहे। कोहरे कारण गोवाहटी से जम्मूतवी जाने वाली गाड़ी संख्या 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से सात घंटे आठ मिनट की देरी से पहुंची। वहीं जम्मूतवी से गोवाहटी जाने वाली 15654 तीन घंटे 38 मिनट लेट रही।
इसी तरह दिल्ली से अंबाला जाने वाली गाड़ी संख्या 14521 इंटरसिटी एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे देरी से चली। वहीं, 14522 अंबाला दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे लेट रही। वहीं, श्रीमाता वैष्णो देवी कटर से ऋषिकेश जाने वाली गाड़ी संख्या 14610 सवा पांच घंटे की देरी से चली। गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस पौने तीन घंटे और 15211 दरभंगा अमृतसर सवा दो घंटे लेट रही। इसी तरह गाड़ी संख्या 14522 अंबाला दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे, गाड़ी संख्या 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा अमृतसर मेल ढाई घंटे व गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर हावड़ा मेल 40 मिनट की देरी से चली। गाड़ी संख्या 13308 धनबाद फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटे 37 मिनट की देरी से चली।
इसी तरह गाड़ी संख्या 15011 व 12 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो-दो घंटे लेट रही। वहीं, गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर जम्मूतवी सवा दो घंटे देरी से चली, जबकि गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी बाड़मेर दो घंटे, गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एक घंटा 25 मिनट और गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर बिलासपुर एक घंटा 37 मिनट लेट रही।
वहीं, गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता जम्मूतवी सियालदह एक घंटा 13 मिनट और गाड़ी संख्या 12903 मुंबई अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल एक घंटा सात मिनट की देरी से पहुंची। वहीं ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों से यमुनानगर पहुंची।
Trending Videos
जगाधरी। कोहरे के कारण सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। यात्रियों को सर्द रातें में घंटों प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। अमरनाथ एक्सप्रेस सात घंटे और इंटरसिटी एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे देरी से पहुंची।
ट्रेनों के इंतजार में लोगों को स्टेशन पर ही रात बितानी पड़ी। इससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को हुई। इससे दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। वे समय पर न तो काम और न ही वापस घर पहुंच पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोहरे के कारण डेढ़ दर्जन गाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चली। ऐसे में यात्री ट्रेनों के इंतजार में प्रतीक्षालय में ठंड से ठिठुरते रहे। कोहरे कारण गोवाहटी से जम्मूतवी जाने वाली गाड़ी संख्या 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से सात घंटे आठ मिनट की देरी से पहुंची। वहीं जम्मूतवी से गोवाहटी जाने वाली 15654 तीन घंटे 38 मिनट लेट रही।
इसी तरह दिल्ली से अंबाला जाने वाली गाड़ी संख्या 14521 इंटरसिटी एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे देरी से चली। वहीं, 14522 अंबाला दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे लेट रही। वहीं, श्रीमाता वैष्णो देवी कटर से ऋषिकेश जाने वाली गाड़ी संख्या 14610 सवा पांच घंटे की देरी से चली। गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस पौने तीन घंटे और 15211 दरभंगा अमृतसर सवा दो घंटे लेट रही। इसी तरह गाड़ी संख्या 14522 अंबाला दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे, गाड़ी संख्या 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा अमृतसर मेल ढाई घंटे व गाड़ी संख्या 13006 अमृतसर हावड़ा मेल 40 मिनट की देरी से चली। गाड़ी संख्या 13308 धनबाद फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटे 37 मिनट की देरी से चली।
इसी तरह गाड़ी संख्या 15011 व 12 लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो-दो घंटे लेट रही। वहीं, गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर जम्मूतवी सवा दो घंटे देरी से चली, जबकि गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी बाड़मेर दो घंटे, गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एक घंटा 25 मिनट और गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर बिलासपुर एक घंटा 37 मिनट लेट रही।
वहीं, गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता जम्मूतवी सियालदह एक घंटा 13 मिनट और गाड़ी संख्या 12903 मुंबई अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल एक घंटा सात मिनट की देरी से पहुंची। वहीं ट्रेनें निर्धारित समय से घंटों से यमुनानगर पहुंची।