{"_id":"6946fd30d97d80a4ef02da8c","slug":"following-the-dcs-order-only-50-percent-of-the-employees-arrived-wearing-helmets-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1023-148532-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: डीसी के आदेश पर 50 फीसदी कर्मचारी ही पहुंचे हेलमेट पहनकर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: डीसी के आदेश पर 50 फीसदी कर्मचारी ही पहुंचे हेलमेट पहनकर
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन
जिला सचिवालय में कर्मचारियों के बाइकाें पर रखे हेलमेट। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। सड़क सुरक्षा को लेकर डीसी प्रीति की ओर से जारी किए गए सख्त निर्देशों का असर जिला सचिवालय में पूरी तरह नहीं दिखा। आदेश जारी होने के पहले ही दिन शनिवार को करीब 50 प्रतिशत कर्मचारी हेलमेट लगाकर कार्यालय पहुंचे। जिला सचिवालय परिसर की पार्किंग में खड़ी बाइकों पर भी हेलमेट रखे हुए दिखाई दिए।
हेलमेट अनिवार्यता के आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से जिला सचिवालय के मुख्य द्वार पर एक होमगार्ड को तैनात किया गया है। यह होमगार्ड गेट पर आने-जाने वाले कर्मचारियों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के बारे में बताता है। बिना हेलमेट आने वाले कर्मचारियों को नियमों की जानकारी दी जा रही है और आगे से हेलमेट पहनकर आने की हिदायत दी जा रही है।
सोमवार से जब सभी कार्यालयों में कर्मचारियों की पूरी उपस्थिति रहेगी, तब इन आदेशों का असर देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को आयोजित रोड सेफ्टी बैठक में डीसी प्रीति ने जिला सचिवालय परिसर में स्थित सभी कार्यालयों के लिए सख्त निर्देश जारी किए थे। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि सचिवालय में कार्यरत जो भी कर्मचारी दोपहिया वाहन से आते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनकर ही ड्यूटी पर आना होगा।
आदेश की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने यह भी निर्देश दिए थे कि कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए, जो बिना हेलमेट आने वाले कर्मचारियों का नाम नोट करेंगे। इन नामों को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में भेजा जाएगा, जहां से संबंधित कर्मचारी को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
यदि इसके बावजूद भी कर्मचारी नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रशासन के इस फैसले को लेकर सचिवालय में कार्यरत कई कर्मचारियों ने इसे सकारात्मक कदम बताया है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में सभी कर्मचारी नियमों का पालन करेंगे और सड़क सुरक्षा को लेकर एक मिसाल पेश करेंगे।
Trending Videos
यमुनानगर। सड़क सुरक्षा को लेकर डीसी प्रीति की ओर से जारी किए गए सख्त निर्देशों का असर जिला सचिवालय में पूरी तरह नहीं दिखा। आदेश जारी होने के पहले ही दिन शनिवार को करीब 50 प्रतिशत कर्मचारी हेलमेट लगाकर कार्यालय पहुंचे। जिला सचिवालय परिसर की पार्किंग में खड़ी बाइकों पर भी हेलमेट रखे हुए दिखाई दिए।
हेलमेट अनिवार्यता के आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से जिला सचिवालय के मुख्य द्वार पर एक होमगार्ड को तैनात किया गया है। यह होमगार्ड गेट पर आने-जाने वाले कर्मचारियों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के बारे में बताता है। बिना हेलमेट आने वाले कर्मचारियों को नियमों की जानकारी दी जा रही है और आगे से हेलमेट पहनकर आने की हिदायत दी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार से जब सभी कार्यालयों में कर्मचारियों की पूरी उपस्थिति रहेगी, तब इन आदेशों का असर देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को आयोजित रोड सेफ्टी बैठक में डीसी प्रीति ने जिला सचिवालय परिसर में स्थित सभी कार्यालयों के लिए सख्त निर्देश जारी किए थे। उन्होंने स्पष्ट कहा था कि सचिवालय में कार्यरत जो भी कर्मचारी दोपहिया वाहन से आते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनकर ही ड्यूटी पर आना होगा।
आदेश की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने यह भी निर्देश दिए थे कि कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए, जो बिना हेलमेट आने वाले कर्मचारियों का नाम नोट करेंगे। इन नामों को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में भेजा जाएगा, जहां से संबंधित कर्मचारी को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
यदि इसके बावजूद भी कर्मचारी नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रशासन के इस फैसले को लेकर सचिवालय में कार्यरत कई कर्मचारियों ने इसे सकारात्मक कदम बताया है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में सभी कर्मचारी नियमों का पालन करेंगे और सड़क सुरक्षा को लेकर एक मिसाल पेश करेंगे।