सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   The haphazardly placed hoardings and billboards in the city are becoming a cause of accidents

Yamuna Nagar News: शहर में बेढंग से लगे होर्डिंग और बोर्ड बन रहे हादसों का कारण

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Sun, 21 Dec 2025 01:03 AM IST
विज्ञापन
The haphazardly placed hoardings and billboards in the city are becoming a cause of accidents
सेक्टर-17 में मोड़ पर लगा अवैध होर्डिंग। संवाद - फोटो : 1
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos


जगाधरी। शहर में जगह-जगह लगे अवैध होर्डिंग व बोर्ड लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। इससे जहां शहर की सुंदरता को ग्रहण लग रहा है। वहीं, यह हादसों का कारण भी बन रहे हैं। अवैध स्थानों पर अव्यवस्थित ढंग से लगे होर्डिंग बड़ी परेशानी हैं। दूसरी तरफ कोहरे में यह होर्डिंग और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं। इससे कोहरे में हादसों की संभावना बढ़ गई है।
शहर के मुख्य चौक व चौराहे, फुटपाथ, डिवाइडर के खंभे और सड़क किनारे लगे बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे होने से सड़क के दूसरी तरफ नजर नहीं आता है, जो हादसे का कारण बन रहा है। वहीं, कोहरे के कारण यह समस्या और भी बढ़ गई है। काफी दिन से नगर निगम ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके चलते तमाम सड़क मार्गों पर इनकी भरमार हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

शहर में लगे तमाम होर्डिंग्स व बोर्ड अवैध रूप से लगाए गए हैं। विभिन्न शोरूम, मॉल, बड़े प्रतिष्ठान, संस्थान अवैध रूप से सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा कर होर्डिंग्स लगा रहे हैं, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। वहीं, बोर्ड व होर्डिंग्स लगाने में राजनीतिक दलों के नेताओं के नेता भी आगे हैं।
सत्ता दल के नेताओं को होर्डिंग, बोर्ड, पोस्टर इत्यादि शहर के तमाम सार्वजनिक स्थलों व चौक-चौराहों पर देखने को मिलते हैं। यदि कभी नगर निगम कार्रवाई करता है, तो सिर्फ निजी प्रतिष्ठानों व संस्थानों के बोर्ड ही हटाए जाते हैं। राजनीतिक दलों के नेताओं के होर्डिंग हटाने की हिम्मत प्रशासनिक अमला नहीं करता है। छोटे-बड़े नेताओं के पोस्टर, झंडे और बैनर शहर की सुंदरता पर ग्रहण लगा रहे हैं। इस पर नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।



शहर में यहां सबसे ज्यादा होर्डिंग व बोर्ड



शहर में कई स्थान ऐसे हैं जहां अवैध होर्डिंग लंबे समय से लगे हुए हैं, न इन्हें हटाया गया है और न ही इनका शुल्क जमा हुआ है। अंबाला रोड, जगाधरी रोड, कुरुक्षेत्र रोड, यमुनानगर व जगाधरी बस स्टैंड, महाराणा प्रताप चौक, शहीद भगत सिंह चौक, रेलवे स्टेशन महाराजा अग्रसेन चौक, पुराना रादौरा रोड, महावीर चौक, प्यारा चौक, माता अहिल्याबाई होल्कर चौक, जगाधरी महाराजा अग्रसेन चौक, बूड़िया चुंगी चौक, अमादलपुर रोड, अग्रसेन चौक से जगाधरी बस स्टैंड रोड, महाराणा प्रताप चौक से जगाधरी बस स्टैंड चौक, आईटीआई चौक, जगाधरी वर्कशॉप रोड, जगाधरी वर्कशॉप चौक, पेपर मिल गेट, नेहरू पार्क रोड, गोबिंदपुरी रोड पर होर्डिंग लगाने का सबसे अधिक दबाव है। इन स्थानों पर राजनीतिक प्रचार के अलावा स्कूलों, कॉलेजों और निजी प्रतिष्ठानों के भी अवैध होर्डिंग लगे हुए हैं। शहर के कई अन्य हिस्सों में भी यही स्थिति देखने को मिलती है।



अवैध होर्डिंग्स व बोर्ड हटाने के लिए नगर निगम की ओर से अभियान छेड़ा गया है। इसके तहत कुछ स्थानों पर बोर्ड व होर्डिंग हटाए गए हैं। इसे लेकर नगर निगम बेहद गंभीर है। शहर में होर्डिंग व बोर्ड लगाने वालों पर कार्रवाई कर जुर्माना भी वसूला जाएगा। सभी स्थानों से होर्डिंग्स व बोर्ड हटाए जाएंगे। -महावीर प्रसाद, आयुक्त, नगर निगम।

सेक्टर-17 में मोड़ पर लगा अवैध होर्डिंग। संवाद

सेक्टर-17 में मोड़ पर लगा अवैध होर्डिंग। संवाद- फोटो : 1

सेक्टर-17 में मोड़ पर लगा अवैध होर्डिंग। संवाद

सेक्टर-17 में मोड़ पर लगा अवैध होर्डिंग। संवाद- फोटो : 1

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed