{"_id":"690bab65b9c2efd9790c7c28","slug":"eight-lakh-people-attended-the-kapalmochan-fair-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1023-146386-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: कपालमोचन मेले में आठ लाख लोगों ने लगाई हाजिरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: कपालमोचन मेले में आठ लाख लोगों ने लगाई हाजिरी
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
कपालमोचन मेले में खरीदारी करते श्रद्धालु। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। तीर्थराज कपालमोचन में आयोजित पांच दिवसीय अंतरराज्यीय मेले का बुधवार रात समापन हो गया। मेला के आखिरी दिन तक आठ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। आखिरी दिन आसपास के गांवों व दूसरे जिलों से आए लोगों की वजह से बहुत ज्यादा भीड़ रही। भीड़ अधिक होने से मेला में लगी दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई।
मेले से लौट रहे श्रद्धालु वाहनों व बसों में सवार होकर सीधे जगाधरी में पहुंचे। जहां पर श्रद्धालुओं ने बर्तन खरीदे। जगाधरी में बस स्टैंड से लेकर मटका चौक व बर्तन बाजार में 200 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए थे। शाम तक करीब छह करोड़ के बर्तन जगाधरी में बिक चुके थे। बुधवार को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कपालमोचन में पहुंच कर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका, जहां पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के रविंद्र सिंह सहित अन्य सदस्यों ने उनको शॉल भेंट की। इसी प्रकार श्री गुरु रविदास मंदिर, डेरा बाबा लाल दास में पहुंचने पर महंत निर्मल दास ने भी उनको शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके उपरांत उन्होंने गऊ बच्छा घाट पर पूजा अर्चना में भाग लिया।
पंजाब के सीएम की मां ने टेका माथा
मेले के आखिरी दिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की 78 वर्षीय माता हरपाल कौर कपालमोचन में दर्शन करने पहुंचीं। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब पहली व दसवीं पातशाही में माथा टेका। करीब पांच दशक से लगातार मेला में आ रही हरपाल कौर ने सूरजकुंड के किनारे स्थित बेरी के पेड़ की पूजा की। उन्होंने यहां मन्नत के लिए धागा बांधा और दीपदान भी किया। हरपाल कौर ने बताया कि यहां के पवित्र सरोवरों में स्नान करने पर शांति व आध्यात्म का एहसास होता है। पहले कपालमोचन में वह अपने बेटे भगवंत मान की शादी के लिए मन्नत मांग कर गई थीं, जो पूरी हुई। इसके बाद पोते के लिए मन्नत मांगी तो वो भी पूरी हो गई। भगवान ने उनकी सुनी। इस बार भी वे बाबा दूधाधारी की समाधि के पास लगे बेरी के पेड़ पर मन्नत का धागा बांध कर जा रहीं हैं।
Trending Videos
यमुनानगर। तीर्थराज कपालमोचन में आयोजित पांच दिवसीय अंतरराज्यीय मेले का बुधवार रात समापन हो गया। मेला के आखिरी दिन तक आठ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। आखिरी दिन आसपास के गांवों व दूसरे जिलों से आए लोगों की वजह से बहुत ज्यादा भीड़ रही। भीड़ अधिक होने से मेला में लगी दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई।
मेले से लौट रहे श्रद्धालु वाहनों व बसों में सवार होकर सीधे जगाधरी में पहुंचे। जहां पर श्रद्धालुओं ने बर्तन खरीदे। जगाधरी में बस स्टैंड से लेकर मटका चौक व बर्तन बाजार में 200 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए थे। शाम तक करीब छह करोड़ के बर्तन जगाधरी में बिक चुके थे। बुधवार को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कपालमोचन में पहुंच कर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका, जहां पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के रविंद्र सिंह सहित अन्य सदस्यों ने उनको शॉल भेंट की। इसी प्रकार श्री गुरु रविदास मंदिर, डेरा बाबा लाल दास में पहुंचने पर महंत निर्मल दास ने भी उनको शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इसके उपरांत उन्होंने गऊ बच्छा घाट पर पूजा अर्चना में भाग लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाब के सीएम की मां ने टेका माथा
मेले के आखिरी दिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की 78 वर्षीय माता हरपाल कौर कपालमोचन में दर्शन करने पहुंचीं। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब पहली व दसवीं पातशाही में माथा टेका। करीब पांच दशक से लगातार मेला में आ रही हरपाल कौर ने सूरजकुंड के किनारे स्थित बेरी के पेड़ की पूजा की। उन्होंने यहां मन्नत के लिए धागा बांधा और दीपदान भी किया। हरपाल कौर ने बताया कि यहां के पवित्र सरोवरों में स्नान करने पर शांति व आध्यात्म का एहसास होता है। पहले कपालमोचन में वह अपने बेटे भगवंत मान की शादी के लिए मन्नत मांग कर गई थीं, जो पूरी हुई। इसके बाद पोते के लिए मन्नत मांगी तो वो भी पूरी हो गई। भगवान ने उनकी सुनी। इस बार भी वे बाबा दूधाधारी की समाधि के पास लगे बेरी के पेड़ पर मन्नत का धागा बांध कर जा रहीं हैं।

कपालमोचन मेले में खरीदारी करते श्रद्धालु। संवाद

कपालमोचन मेले में खरीदारी करते श्रद्धालु। संवाद

कपालमोचन मेले में खरीदारी करते श्रद्धालु। संवाद

कपालमोचन मेले में खरीदारी करते श्रद्धालु। संवाद

कपालमोचन मेले में खरीदारी करते श्रद्धालु। संवाद

कपालमोचन मेले में खरीदारी करते श्रद्धालु। संवाद

कपालमोचन मेले में खरीदारी करते श्रद्धालु। संवाद

कपालमोचन मेले में खरीदारी करते श्रद्धालु। संवाद