{"_id":"690ba8858f1440e2670902c0","slug":"jagadhri-utensils-market-generates-turnover-of-rs-6-crore-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-146365-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: जगाधरी बर्तन बाजार में छह करोड़ का कारोबार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: जगाधरी बर्तन बाजार में छह करोड़ का कारोबार
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन
बर्तन खरीदारी के लिए उमड़ी जगाधरी बर्तन बाजार में भीड़। ंसंवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जगाधरी। पांच दिवसीय तीर्थराज कपालमोचन मेले के बाद जगाधरी बर्तन बाजार में बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। जिस तरह कपालमोचन मेले से पीढ़ी ले जाने की परंपरा है, उसी प्रकार जगाधरी से बर्तन खरीदने की भी परंपरा है। ऐसे में बुधवार देर शाम तक लोगों ने खूब खरीदारी की। कारोबारियों के अनुसार इस बार मेले पर करीब छह करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। कपालमोचन के बाद श्रद्धालु जगाधरी में बर्तन की खरीदारी करते हैं।
यह परंपरा सदियों से चली जा रही है, जिसका श्रद्धालु आज भी निर्वहन कर रहे हैं। इसके चलते बुधवार को दुकानों के अलावा यहां पर छोटे-बड़े करीब 200 बर्तन के स्टॉल लगे। इससे जगाधरी के सभी बाजारों में खूब भीड़ रही। सबसे ज्यादा भीड़ जगाधरी के बर्तन बाजार में देखने को मिली।
इस बार स्टील के अलावा पीतल, कांसे, तांबे व लोहे के बर्तनों की भी लोगों ने खरीदारी की। लोहे के बर्तनों में सबसे ज्यादा कढ़ाई, तबे, खोंचे इत्यादि की ज्यादा खरीदारी हुई। वहीं, तांबे व पीतल में लोगों ने पानी व चाय के गिलास, चम्मच सेट, प्लेट व थाली की खरीदारी की। इसके अलावा लोगों ने अनाज व अन्य सामान रखने के लिए स्टील के बड़े-बड़े जाल, डिनर सेट, थाली व प्लेट सेट, गिलास सहित अन्य खाना परोसने व बनाने वाले बर्तनों की खरीदारी की। अपने बेहतरीन गुणवत्ता के बर्तनों के कारण जगाधरी विश्वभर में प्रसिद्ध हैं। जगाधरी में बने बर्तन कई देशों में जाते हैं। लोगों का कहना है कि जगाधरी बस स्टैंड के पास तीर्थ गंगा सागर नाम का एक सरोवर होता था।
इसमें भी श्रद्धालु स्नान करते थे और यहां से जाते समय वे बर्तन लेकर जाते थे। ये ही परंपरा पुराने समय से चल रही है। मान्यता है कि धनतेरस की तरह पूर्णिमा पर धातु की वस्तुएं खरीदने से घर में बरकत होती है। एमआर मेटल के गौरव जैन ने बताया कि इस दौरान जगाधरी में छोटे-बड़े 200 स्टॉल लगते हैं। इस बार छह करोड़ रुपये से ज्यादा के बर्तनों की बिक्री हुई है।
भीड़ के कारण जगाधरी के बाजारों में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया। सबसे ज्यादा भीड़ रेलवे रोड स्थित बर्तन बाजार में देखने को मिली। इसके अलावा बस स्टैंड रोड पर भारी भीड़ रही।
Trending Videos
जगाधरी। पांच दिवसीय तीर्थराज कपालमोचन मेले के बाद जगाधरी बर्तन बाजार में बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। जिस तरह कपालमोचन मेले से पीढ़ी ले जाने की परंपरा है, उसी प्रकार जगाधरी से बर्तन खरीदने की भी परंपरा है। ऐसे में बुधवार देर शाम तक लोगों ने खूब खरीदारी की। कारोबारियों के अनुसार इस बार मेले पर करीब छह करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। कपालमोचन के बाद श्रद्धालु जगाधरी में बर्तन की खरीदारी करते हैं।
यह परंपरा सदियों से चली जा रही है, जिसका श्रद्धालु आज भी निर्वहन कर रहे हैं। इसके चलते बुधवार को दुकानों के अलावा यहां पर छोटे-बड़े करीब 200 बर्तन के स्टॉल लगे। इससे जगाधरी के सभी बाजारों में खूब भीड़ रही। सबसे ज्यादा भीड़ जगाधरी के बर्तन बाजार में देखने को मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बार स्टील के अलावा पीतल, कांसे, तांबे व लोहे के बर्तनों की भी लोगों ने खरीदारी की। लोहे के बर्तनों में सबसे ज्यादा कढ़ाई, तबे, खोंचे इत्यादि की ज्यादा खरीदारी हुई। वहीं, तांबे व पीतल में लोगों ने पानी व चाय के गिलास, चम्मच सेट, प्लेट व थाली की खरीदारी की। इसके अलावा लोगों ने अनाज व अन्य सामान रखने के लिए स्टील के बड़े-बड़े जाल, डिनर सेट, थाली व प्लेट सेट, गिलास सहित अन्य खाना परोसने व बनाने वाले बर्तनों की खरीदारी की। अपने बेहतरीन गुणवत्ता के बर्तनों के कारण जगाधरी विश्वभर में प्रसिद्ध हैं। जगाधरी में बने बर्तन कई देशों में जाते हैं। लोगों का कहना है कि जगाधरी बस स्टैंड के पास तीर्थ गंगा सागर नाम का एक सरोवर होता था।
इसमें भी श्रद्धालु स्नान करते थे और यहां से जाते समय वे बर्तन लेकर जाते थे। ये ही परंपरा पुराने समय से चल रही है। मान्यता है कि धनतेरस की तरह पूर्णिमा पर धातु की वस्तुएं खरीदने से घर में बरकत होती है। एमआर मेटल के गौरव जैन ने बताया कि इस दौरान जगाधरी में छोटे-बड़े 200 स्टॉल लगते हैं। इस बार छह करोड़ रुपये से ज्यादा के बर्तनों की बिक्री हुई है।
भीड़ के कारण जगाधरी के बाजारों में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया। सबसे ज्यादा भीड़ रेलवे रोड स्थित बर्तन बाजार में देखने को मिली। इसके अलावा बस स्टैंड रोड पर भारी भीड़ रही।

बर्तन खरीदारी के लिए उमड़ी जगाधरी बर्तन बाजार में भीड़। ंसंवाद

बर्तन खरीदारी के लिए उमड़ी जगाधरी बर्तन बाजार में भीड़। ंसंवाद