{"_id":"6930411f58ec8ae1e30c93b5","slug":"hand-chopped-off-over-rs-200-transaction-in-yamunanagar-both-sikh-accused-arrested-for-kirpan-attack-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana Crime: यमुनानगर में 200 रुपये के लेन-देन पर काट दिया हाथ, किरपान हमले के दोनों सिख आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Crime: यमुनानगर में 200 रुपये के लेन-देन पर काट दिया हाथ, किरपान हमले के दोनों सिख आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 03 Dec 2025 07:24 PM IST
सार
गुरदीप ने बताया कि किरपाण लगने से जागृत के हाथ की सारी नसें कट गई थी, जिसका अभी तक पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। मामले में जांच अधिकारी तरसेम ने कहा कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था।
विज्ञापन
आरोपी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
यमुनानगर के जगाधरी बाजार में पैसों के लेनदेन को लेकर 17 दिन पहले हुए खूनी झगड़े में पुलिस ने दोनों आरोपी सिख युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तुषार उर्फ शेर सिंह (बाबा फूड जंक्शन संचालक) और रोहन को आज बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Trending Videos
घटना 15 नवंबर दोपहर करीब डेढ़ बजे जगाधरी की धर्मपुरा कॉलोनी में घटी थी। पुरानी अनाज मंडी जगाधरी निवासी 19 वर्षीय जागृत उर्फ विशु, जोकि अंडों की सप्लाई का काम करता है पर आरोपी तुषार और रोहन ने मिलकर जानलेवा हमला बोला। हमलावरों ने पहले जागृत के सिर में कड़े मारे और जब वह जमीन पर गिर गया तो किरपान से उसका हाथ काट दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
200 रुपए के लेनदेन को लेकर हुआ था झगड़ा
वारदात को अंदाज देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिसके बाद जगाधरी सिटी थाना पुलिस ने जागृत के पिता गुरदीप सिंह की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस को शिकायत में गुरदीप ने बताया था कि उसका बेटा जागृत अंडे सप्लाई करने का काम करता है। 14 नवंबर को जागृत बर्गर लेने के लिए बाबा फूड जंक्शन पर गया था। इस दौरान उसने 300 रुपए के बर्गर पैक कराए थे, और 500 रुपए का नोट तुषार उर्फ शेर सिंह को सौंपा था।
पहले सिर पर वार फिर किरपाण ने हाथ काटा
500 रुपए लेकर शेर सिंह ने कहा कि फिलहाल उसके पास खुले पैसे नहीं है बाकी के 200 रुपए वह उससे कल आकर ले। इस पर उसका बेटा अगले दिन पैसे लेने के लिए गया तो आरोपी ने कहा कि वह पैसे नहीं देगा, उसके बदले में सामान ले ले। जब उसके बेटे से सामान लेने से मना कर रुपए देने को कहा तो शेर सिंह ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी।
ऐसे में गर्मागर्मी काफी बढ़ गई और तैश में आकर शेर सिंह व उसके साथी ने जागृत के ऊपर हमला बोल दिया। पहले तो आरोपियों ने उसके सिर पर कड़े से वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर भागने लगा। इस दौरान वह सड़क पर गिर गया। ऐसे में आरोपियों ने किरपान उसे उसके हाथ पर जोरदार वार किया, जिससे उसके बेटै का हाथ गट गया।
हाथ की नसें कटी, पीजीआई में चल रहा इलाज
गुरदीप ने बताया कि किरपाण लगने से जागृत के हाथ की सारी नसें कट गई थी, जिसका अभी तक पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। मामले में जांच अधिकारी तरसेम ने कहा कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था।
काफी दिनों से आरोपियों की तलाश की जा रही थी, आखिर बीती रात दोनों को जगाधरी से ही गिरफ्तार कर लिया गया। आज बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।