{"_id":"69309654b1a4feb06c0de452","slug":"head-constable-posted-at-evm-strong-room-found-drunk-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-147686-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम का हेड कांस्टेबल नशे में मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम का हेड कांस्टेबल नशे में मिला
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 04 Dec 2025 01:28 AM IST
विज्ञापन
हेड कांस्टेबल कमल नैन को मेडिकल के लिए लेकर जाती पुलिस। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। आईटीआई में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल कमल नैन शराब के नशे में धुत मिला। गांधी नगर पुलिस ने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राहुल भान की शिकायत उसे पकड़ा। उसके कमरे से देसी शराब की 30 से ज्यादा खाली बोतलें और 100 से अधिक जली हुई बीड़ियां बरामद हुईं। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है।
जिला चुनाव कार्यालय की तरफ से राजनीतिक दलों को ईवीएम की चेकिंग के लिए बुलाया गया था। इस दौरान आप के जिलाध्यक्ष राहुल भान भी वहां पहुंचे थे। यहां उन्होंने हेड कांस्टेबल कमल नैन को नशे की हालत में देखा। पूछताछ की तो कमल नैन ने खुद को स्ट्रॉन्ग रूम का इंचार्ज बताया। नशे में होने पर उसने कहा कि वह यहां अकेला रहता है।
उसने बातचीत के दौरान यह तक कह दिया कि उसका भाई सीएम नायब सिंह सैनी का गनमैन है और वह उसे इस मामले के बारे में बता देगा। इस दौरान उनमें बहस हो गई। इस पर राहुल भान ने तुरंत गांधी नगर थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना पर थाना प्रभारी जगबीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नशे में धुत हेड कांस्टेबल को पकड़कर मेडिकल के लिए ले गए।
पुलिस ने कमरे में शराब की बोतलों के अलावा दो गिलासों में जली बीड़ियां भी बरामद कीं। थाना प्रभारी के अनुसार कांस्टेबल शराब के नशे में पाया गया है। मामले की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई उनके निर्देशानुसार होगी।
हेड कांस्टेबल कमल नैन से नशे के बारे में पूछा गया तो वह बोला कि अकेला इस कमरे में टाइम कैसे निकाले। वह जनवरी से यहां पर ड्यूटी पर है। वह माल्टा पीता है और पहले ब्लैक डॉग पिया करता था। कांस्टेबल के कमरे की हालत काफी खराब पाई गई है। वर्दी टेबल पर बल खा रही थी और बाथरूम की हालत दयनीय थी। वहीं, आईटीआई के विद्यार्थियों ने बताया कि हेड कांस्टेबल कमल नैन बिना वर्दी पहने ही उन पर रौब झाड़ता रहता था।
हेड कांस्टेबल कमल नैन के नशे की हालत में मिलने की जानकारी मिली है। उसका मेडिकल कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। -कमलदीप गोयल, एसपी यमुनानगर।
Trending Videos
यमुनानगर। आईटीआई में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल कमल नैन शराब के नशे में धुत मिला। गांधी नगर पुलिस ने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राहुल भान की शिकायत उसे पकड़ा। उसके कमरे से देसी शराब की 30 से ज्यादा खाली बोतलें और 100 से अधिक जली हुई बीड़ियां बरामद हुईं। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है।
जिला चुनाव कार्यालय की तरफ से राजनीतिक दलों को ईवीएम की चेकिंग के लिए बुलाया गया था। इस दौरान आप के जिलाध्यक्ष राहुल भान भी वहां पहुंचे थे। यहां उन्होंने हेड कांस्टेबल कमल नैन को नशे की हालत में देखा। पूछताछ की तो कमल नैन ने खुद को स्ट्रॉन्ग रूम का इंचार्ज बताया। नशे में होने पर उसने कहा कि वह यहां अकेला रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने बातचीत के दौरान यह तक कह दिया कि उसका भाई सीएम नायब सिंह सैनी का गनमैन है और वह उसे इस मामले के बारे में बता देगा। इस दौरान उनमें बहस हो गई। इस पर राहुल भान ने तुरंत गांधी नगर थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना पर थाना प्रभारी जगबीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नशे में धुत हेड कांस्टेबल को पकड़कर मेडिकल के लिए ले गए।
पुलिस ने कमरे में शराब की बोतलों के अलावा दो गिलासों में जली बीड़ियां भी बरामद कीं। थाना प्रभारी के अनुसार कांस्टेबल शराब के नशे में पाया गया है। मामले की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई उनके निर्देशानुसार होगी।
हेड कांस्टेबल कमल नैन से नशे के बारे में पूछा गया तो वह बोला कि अकेला इस कमरे में टाइम कैसे निकाले। वह जनवरी से यहां पर ड्यूटी पर है। वह माल्टा पीता है और पहले ब्लैक डॉग पिया करता था। कांस्टेबल के कमरे की हालत काफी खराब पाई गई है। वर्दी टेबल पर बल खा रही थी और बाथरूम की हालत दयनीय थी। वहीं, आईटीआई के विद्यार्थियों ने बताया कि हेड कांस्टेबल कमल नैन बिना वर्दी पहने ही उन पर रौब झाड़ता रहता था।
हेड कांस्टेबल कमल नैन के नशे की हालत में मिलने की जानकारी मिली है। उसका मेडिकल कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। -कमलदीप गोयल, एसपी यमुनानगर।