{"_id":"693095705bbbcf6b9802924e","slug":"the-railway-station-will-get-the-gift-of-escalators-in-february-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1020-147677-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: फरवरी में मिलेगा रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढि़यों का तोहफा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: फरवरी में मिलेगा रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढि़यों का तोहफा
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Thu, 04 Dec 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियों के लिए तैयार किया जा रहा ढांचा। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जगाधरी। यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर बाहर से प्लेटफार्म पर जाने के लिए यात्रियों को सीढि़या चढ़ने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। स्टेशन पर स्वचालित सीढि़यों (एस्केलेटर) की सुविधा मिलने लगेगी। उम्मीद है कि फरवरी तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा। फरवरी के मध्य में लोगों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी। अधिकारियों ने एस्केलेटर लगाने के कार्य प्रगति की समीक्षा की। इसका 75 प्रतिशत से ज्यादा काम हो चुका है।
एस्केलेटर लगाने के लिए दोनों तरफ का ढांचा तैयार हो गया है। अब बीच में सीढि़यां व मशीन लगाई जानी है। इसके बाद कुछ दिन इसका ट्रायल लिया जाएगा। ट्रायल पूरा होने के बाद इसके औपचारिक उद्घाटन के साथ यह लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि नए साल में लोगों को इस आधुनिक सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। इसके बाद लोगों को सामान लेकर प्लेटफार्म पर जाना आसान हो जाएगा। यह काम अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत करवाया जा रहा है।
अमृत भारत स्टेशन योजना का अगस्त 2023 में प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया था। इसके बाद से स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई कार्य हुए। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर विभिन्न कामों के लिए 22 करोड़ रुपये से कई कार्य करवाए गए हैं। स्टेशन के लगभग सभी काम पूरे हो गए हैं, लेकिन एस्केलेटर लगना शेष है।
योजना के अनुसार यह काम करीब डेढ़ साल से लंबित है। यह अगस्त 2024 तक पूरा किया जाना था। परंतु विभागीय व तकनीकी कारणों से कुछ महीने इसका काम बंद रहा। परंतु अब यह काम पूरा होने वाला है, उम्मीद है कि फरवरी में यह पूरा हो जाएगा। इसके बाद फरवरी के मध्य में औपचारिक उद्घाटन के बाद यह लोगों को समर्पित किया जाएगा।
यह एस्केलेटर माल गोदाम रोड की तरफ पुराने आरक्षण केंद्र के पास बने पैदल पुल के साथ लगाया जा रहा है। यहां बाहर से अंदर प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर उतारा गया है। चूंकि एक दो को छोड़कर सभी गाड़ियां दो व तीन प्लेटफार्म पर ही आती है। इसके साथ पैदल पुल भी चालू रहेगा, ताकि एस्केलेटर में खराबी आने पर यात्री पैदल पुल से आवागमन किया जा सके। यह लगने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। लोगों को सामान उठाकर सीढि़यां नहीं चढ़नी पड़ेगी।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यमुनानगर जगाधरी स्टेशन पर विभिन्न कार्य किए गए हैं। इसके अंतर्गत स्टेशन पर एस्केलेटर भी लगाया जा रहा है, 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। जल्द ही लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल जाएगा। -एनके झा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक।
Trending Videos
जगाधरी। यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर बाहर से प्लेटफार्म पर जाने के लिए यात्रियों को सीढि़या चढ़ने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। स्टेशन पर स्वचालित सीढि़यों (एस्केलेटर) की सुविधा मिलने लगेगी। उम्मीद है कि फरवरी तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा। फरवरी के मध्य में लोगों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी। अधिकारियों ने एस्केलेटर लगाने के कार्य प्रगति की समीक्षा की। इसका 75 प्रतिशत से ज्यादा काम हो चुका है।
एस्केलेटर लगाने के लिए दोनों तरफ का ढांचा तैयार हो गया है। अब बीच में सीढि़यां व मशीन लगाई जानी है। इसके बाद कुछ दिन इसका ट्रायल लिया जाएगा। ट्रायल पूरा होने के बाद इसके औपचारिक उद्घाटन के साथ यह लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि नए साल में लोगों को इस आधुनिक सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। इसके बाद लोगों को सामान लेकर प्लेटफार्म पर जाना आसान हो जाएगा। यह काम अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत करवाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमृत भारत स्टेशन योजना का अगस्त 2023 में प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया था। इसके बाद से स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई कार्य हुए। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर विभिन्न कामों के लिए 22 करोड़ रुपये से कई कार्य करवाए गए हैं। स्टेशन के लगभग सभी काम पूरे हो गए हैं, लेकिन एस्केलेटर लगना शेष है।
योजना के अनुसार यह काम करीब डेढ़ साल से लंबित है। यह अगस्त 2024 तक पूरा किया जाना था। परंतु विभागीय व तकनीकी कारणों से कुछ महीने इसका काम बंद रहा। परंतु अब यह काम पूरा होने वाला है, उम्मीद है कि फरवरी में यह पूरा हो जाएगा। इसके बाद फरवरी के मध्य में औपचारिक उद्घाटन के बाद यह लोगों को समर्पित किया जाएगा।
यह एस्केलेटर माल गोदाम रोड की तरफ पुराने आरक्षण केंद्र के पास बने पैदल पुल के साथ लगाया जा रहा है। यहां बाहर से अंदर प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर उतारा गया है। चूंकि एक दो को छोड़कर सभी गाड़ियां दो व तीन प्लेटफार्म पर ही आती है। इसके साथ पैदल पुल भी चालू रहेगा, ताकि एस्केलेटर में खराबी आने पर यात्री पैदल पुल से आवागमन किया जा सके। यह लगने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। लोगों को सामान उठाकर सीढि़यां नहीं चढ़नी पड़ेगी।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यमुनानगर जगाधरी स्टेशन पर विभिन्न कार्य किए गए हैं। इसके अंतर्गत स्टेशन पर एस्केलेटर भी लगाया जा रहा है, 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। जल्द ही लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल जाएगा। -एनके झा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक।