{"_id":"6913907ea606e5a4000966cb","slug":"minor-raped-jewelery-snatched-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1022-146649-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: नाबालिग से दुष्कर्म, गहने हड़पे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: नाबालिग से दुष्कर्म, गहने हड़पे
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Wed, 12 Nov 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। थाना शहर जगाधरी क्षेत्र में युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया और आठ-नौ तोले सोने के गहने हड़प लिए। आरोप है कि इस काम में आरोपी की मां ने भी उसका साथ दिया। शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी युवक और उसकी मां के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में थाना शहर जगाधरी क्षेत्र के गांव निवासी लड़की ने बताया कि वह वर्ष-2023 में पास के एक गांव में स्थित निजी स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा थी। इस दौरान स्कूल में कक्षा नौंवी में अक्षित नाम का छात्र था। नवंबर-2023 में अक्षित से स्कूल में मुलाकात हुई। इसके बाद अक्षित ने बात करनी शुरू कर दी। अक्षित से एक-डेढ़ साल तक बात हुई।
मई-2025 में अक्षित उसे बहला-फुसलाकर कार में गांव फतेहपुर स्थित अपने घर ले गया। तब अक्षित के घर कोई नहीं था, जहां उसने उससे संबंध बनाए। जुलाई में अक्षित हिमाचल प्रदेश के त्रिलोकपुर व पांवटा साहिब ले गया। इस दौरान अक्षित ने वादा किया कि वह उससे शादी कर लेगा। बाद में अक्षित ने नाबालिग होने की बात कहकर शादी को टाल दिया।
इसके बाद भी अक्षित सोशल मीडिया व फोन पर संपर्क में रहा। अगस्त में अक्षित ने फोन कर बुलाया और उसे जगाधरी बसस्टैंड के पास एक होटल ले गया, जहां शादी का झांसा देकर फिर संबंध बनाने का प्रयास किया। ऐसा करने से रोका तो अक्षित ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दे दिया और नशे की हालत में उससे संबंध बनाए। होश आने पर अक्षित ने शादी करने का वादा किया।
इसी तरह सितंबर में अक्षित ने अपने घर बहाने से बुलाकर दबाव बनाकर व ब्लैकमेल कर संबंध बनाए। आठ अक्तूबर को भी दबाव बनाकर व जान से मारने की धमकी देकर संबंध बनाए। इसके बाद अक्षित ने शादी से इन्कार कर दिया। आरोप है कि अक्षित मुलाकात के दौरान उसे अपने घर से गहने मंगाता रहा। उसने गहने अपनी मां पूजा के साथ मिलकर गांव बूड़िया के एक सुनार को बेच दिया। शिकायत पर पुलिस ने अक्षित व उसकी मां पूजा को विभिन्न धाराओं में नामजद कर लिया।
मामले की जानकारी मिली है। निष्पक्ष जांच कराई जाएगी औरजो भी कार्रवाई बनेगी वह अमल में लाई जाएगी। - कमलदीप गोयल, पुलिस अधीक्षक यमुनानगर।
Trending Videos
यमुनानगर। थाना शहर जगाधरी क्षेत्र में युवक ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया और आठ-नौ तोले सोने के गहने हड़प लिए। आरोप है कि इस काम में आरोपी की मां ने भी उसका साथ दिया। शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी युवक और उसकी मां के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में थाना शहर जगाधरी क्षेत्र के गांव निवासी लड़की ने बताया कि वह वर्ष-2023 में पास के एक गांव में स्थित निजी स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा थी। इस दौरान स्कूल में कक्षा नौंवी में अक्षित नाम का छात्र था। नवंबर-2023 में अक्षित से स्कूल में मुलाकात हुई। इसके बाद अक्षित ने बात करनी शुरू कर दी। अक्षित से एक-डेढ़ साल तक बात हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मई-2025 में अक्षित उसे बहला-फुसलाकर कार में गांव फतेहपुर स्थित अपने घर ले गया। तब अक्षित के घर कोई नहीं था, जहां उसने उससे संबंध बनाए। जुलाई में अक्षित हिमाचल प्रदेश के त्रिलोकपुर व पांवटा साहिब ले गया। इस दौरान अक्षित ने वादा किया कि वह उससे शादी कर लेगा। बाद में अक्षित ने नाबालिग होने की बात कहकर शादी को टाल दिया।
इसके बाद भी अक्षित सोशल मीडिया व फोन पर संपर्क में रहा। अगस्त में अक्षित ने फोन कर बुलाया और उसे जगाधरी बसस्टैंड के पास एक होटल ले गया, जहां शादी का झांसा देकर फिर संबंध बनाने का प्रयास किया। ऐसा करने से रोका तो अक्षित ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दे दिया और नशे की हालत में उससे संबंध बनाए। होश आने पर अक्षित ने शादी करने का वादा किया।
इसी तरह सितंबर में अक्षित ने अपने घर बहाने से बुलाकर दबाव बनाकर व ब्लैकमेल कर संबंध बनाए। आठ अक्तूबर को भी दबाव बनाकर व जान से मारने की धमकी देकर संबंध बनाए। इसके बाद अक्षित ने शादी से इन्कार कर दिया। आरोप है कि अक्षित मुलाकात के दौरान उसे अपने घर से गहने मंगाता रहा। उसने गहने अपनी मां पूजा के साथ मिलकर गांव बूड़िया के एक सुनार को बेच दिया। शिकायत पर पुलिस ने अक्षित व उसकी मां पूजा को विभिन्न धाराओं में नामजद कर लिया।
मामले की जानकारी मिली है। निष्पक्ष जांच कराई जाएगी औरजो भी कार्रवाई बनेगी वह अमल में लाई जाएगी। - कमलदीप गोयल, पुलिस अधीक्षक यमुनानगर।