सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Railways cancels eight trains for three months due to fog

Yamuna Nagar News: रेलवे ने कोहरे के कारण आठ ट्रेनें तीन माह के लिए की रद्द

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Mon, 17 Nov 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन
Railways cancels eight trains for three months due to fog
रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन और प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री। आर्काइव
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

जगाधरी। अंबाला से चलकर बरौनी जाने वाली हरिहरनाथ एक्सप्रेस का तीन महीने संचालन नहीं किया जाएगा। इसके अलावा तीन जोड़ी और गाड़ियां दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेंगी। ऐसे में यदि अगले महीने आप ट्रेन से कहीं जाने की योजना बना रहे हैं, तो एक बार ट्रेनों की स्थिति की जरूर पता कर लें। सर्दी में कोहरे से होने वाली परेशानियों के चलते रेलवे ने यमुनानगर जगाधरी से गुजरने वाली चार जोड़ी गाड़ियां रद्द की हैं।
कोहरे के कारण लगभग सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटों की देरी से चलती हैं। इसके चलते यात्रियों के साथ रेलवे को भी दिक्कत होती है। वहीं, कोहरे में सिग्नल दिखाई न देने के कारण हादसे की संभावना रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चार जोड़ी गाड़ियों का संचालन दिसंबर से 28 फरवरी तक रोक दिया है। रेलवे ने इसकी अधिसूचना जारी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस दौरान बरौनी से अंबाला चलने वाली गाड़ी संख्या 14523 हरिहरनाथ एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी तक रहेगी। वहीं, अंबाला से बरौनी जाने वाली गाड़ी संख्या 14524 हरिहरनाथ एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक रहेगी। इसी तरह जम्मूतवी से योगनगरी ऋषिकेश जाने वाली गाड़ी 14606 सात दिसंबर से 22 फरवरी और योगनगरी ऋषिकेश से जम्मूतवी जाने वाली गाड़ी संख्या 14605 एक्सप्रेस आठ दिसंबर से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी।
इसी तरह काठगोदाम से जम्मूतवी जाने वाली गाड़ी संख्या 12207 गरीबरथ एक्सप्रेस नौ दिसंबर से 24 फरवरी तक और जम्मूतवी से काठगोदाम गाड़ी संख्या 12208 एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी तक रद्द की गई है। वहीं, अमृतसर से लालकुआं जाने वाली गाड़ी संख्या 14616 एक्सप्रेस छह दिसंबर से 28 फरवरी और लालकुआं से अमृतसर गाड़ी संख्या 14615 छह दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed