{"_id":"6946f074f8f0fbe33f078564","slug":"the-dump-truck-dragged-the-car-a-considerable-distance-the-driver-was-injured-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1023-148552-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: डंपर ने कार को दूर तक घसीटा, चालक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: डंपर ने कार को दूर तक घसीटा, चालक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
शिव चौक पर हादसे के बाद जमा लोगों की भीड़। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
व्यासपुर। कस्बा के शिव चौक पर तेज रफ्तार डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर कार को कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
मारवा कला निवासी जगमाल सिंह अपनी कार से शिव चौक से सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह चौक से आगे बढ़े, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने अचानक उनकी कार को टक्कर मार दी। डंपर की गति काफी तेज था और चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद डंपर कार को कई मीटर तक घसीटता ले गया, जिससे कार का साइड हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने घायल चालक को कार से बाहर निकाला। सौभाग्य से जगमाल सिंह को केवल मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने सड़क पर लगे जाम को खुलवाया और दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया, जिससे यातायात सुचारू हो सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यासपुर की सड़कों पर भारी वाहनों, विशेषकर डंपरों की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण मार्ग संकरे हो गए हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। शिव चौक जैसे व्यस्त चौराहे पर अतिक्रमण और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है।
Trending Videos
व्यासपुर। कस्बा के शिव चौक पर तेज रफ्तार डंपर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर कार को कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
मारवा कला निवासी जगमाल सिंह अपनी कार से शिव चौक से सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह चौक से आगे बढ़े, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने अचानक उनकी कार को टक्कर मार दी। डंपर की गति काफी तेज था और चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद डंपर कार को कई मीटर तक घसीटता ले गया, जिससे कार का साइड हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने घायल चालक को कार से बाहर निकाला। सौभाग्य से जगमाल सिंह को केवल मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने सड़क पर लगे जाम को खुलवाया और दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया, जिससे यातायात सुचारू हो सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यासपुर की सड़कों पर भारी वाहनों, विशेषकर डंपरों की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण मार्ग संकरे हो गए हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। शिव चौक जैसे व्यस्त चौराहे पर अतिक्रमण और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है।