सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   The Twin Cities will be monitored by a third eye

Yamuna Nagar News: ट्विन सिटी की तीसरी आंख से होगी निगरानी

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Mon, 29 Dec 2025 01:11 AM IST
विज्ञापन
The Twin Cities will be monitored by a third eye
जगाधरी बस स्टैंड के पास स्थित डॉ. आंबेडकर चौक। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

यमुनानगर। ट्विन सिटी को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में नगर निगम ने बड़ा कदम उठाने जा रहा है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अब प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। नगर निगम की हालिया बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया था।
योजना के तहत शहर को तीसरी आंख की निगरानी में लाया जाएगा, जिससे अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी बेहतर किया जा सकेगा। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से चोरी, झपटमारी, छेड़खानी और अन्य आपराधिक घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जा सकेगी। कैमरों से मिलने वाली फुटेज पुलिस और प्रशासन के लिए जांच में भी सहायक साबित होगी। पहले चरण में शहर के मुख्य चौकों, बाजारों, बस स्टैंड के नजदीक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बाद में जरूरत के अनुसार अन्य इलाकों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा। कैमरे आधुनिक तकनीक से लैस होंगे, जिनमें नाइट विजन और हाई-रिजॉल्यूशन रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी। जल्द ही इस परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

जनप्रतिनिधियों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने से न केवल अपराधों में कमी आएगी, बल्कि ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा। कुल मिलाकर, यह कदम ट्विन सिटी को स्मार्ट और सुरक्षित शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
सीसीटीवी लगाने का बैठक में प्रस्ताव भी पास हो चुका है। कहां-कहां कितने कैमरे लगाए जाने है, इसका सर्वे कराकर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं इससे अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने में भी मदद मिलेगी। -सुमन बहमनी, मेयर, यमुनानगर।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed