सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   They spent the night at the station waiting, and the train arrived in the morning

Yamuna Nagar News: इंतजार में स्टेशन पर कटी रात, सुबह आई ट्रेन

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Mon, 29 Dec 2025 01:19 AM IST
विज्ञापन
They spent the night at the station waiting, and the train arrived in the morning
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

जगाधरी। कोहरे के कारण सभी ट्रेनें देरी से चल रही हैं। ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को कड़ाके की सर्दी की पूरी-पूरी रात स्टेशन पर गुजारनी पड़ रही है। आलम यह है कि रात की गाड़ियां सुबह और सुबह वाली शाम को पहुंच रही है। शनिवार को रात साढ़े दस बजे पहुंचने वाली चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस तड़के साढ़े पांच बजे स्टेशन पर पहुंची।
ट्रेन के इंतजार में यात्रियों की कड़ाके की सर्दी में स्टेशन पर हालात खराब हो रही है। बच्चों व बुजुर्गाें के साथ सफर करने वाले लोग सर्दी से बचने के लिए विभिन्न जतन कर रहे हैं। कोहरे के कारण देरी से चल रही ट्रेनें यात्रियों को खूब इंतजार करवा रही हैं। स्टेशन पर घंटों इंतजार करने से कड़ाके की सर्दी में यात्रियों की हालात खराब हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

घंटों देरी से चल रही जालंधर नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस अंबाला छावनी व जालंधर सिटी के बीच रद्द रही। हरिद्वार अंबअंदौरा भी नंगल डैम में खत्म करनी पड़ी। गाड़ी संख्या 12232 चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट सात घंटे और गाड़ी संख्या 12231 लखनऊ चंडीगढ़ सुपरफास्ट दो घंटे की देरी से चली। इसी तरह 12588 जम्मूतवी गोरखपुर अमरनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से पहुंची। गाड़ी संख्या 14649 जयनगर अमृतसर सरयू यमुना तीन घंटे 51 मिनट, गाड़ी संख्या 14521 दिल्ली अंबाला इंटरसिटी तीन घंटे 12 मिनट लेट रही।
गाड़ी संख्या 14681 नई दिल्ली जालंधर इंटरसिटी दो घंटे 40 मिनट, गाड़ी संख्या 14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस सवा दो घंटे, गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा अमृतसर मेल ढाई घंटे, 14631 देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस दो घंटे 22 मिनट, गाड़ी संख्या 12054 अमृतसर हरिद्वार सुपरफास्ट जनशताब्दी सवा दो घंटे लेट रही।
गाड़ी संख्या 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस दो घंटे आठ मिनट, गाड़ी संख्या 15012 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस एक घंटा 48 मिनट देर से आई। गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर दरभंगा जननायक एक्सप्रेस एक घंटा 41 मिनट, गाड़ी संख्या 64511 अंबअंदौरा हरिद्वार एक घंटा 42 मिनट, गाड़ी संख्या 13307 धनबाद फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस एक घंटा 51 मिनट, गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर जम्मूतवी शालीमार मालनी एक्सप्रेस एक घंटा पांच मिनट, गाड़ी संख्या 14609 ऋषिकेश से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक घंटा और 14610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा ऋषिकेश हेमकुंड एक्सप्रेस 50 मिनट, गाड़ी संख्या 14632 अमृतसर देहरादून एक्सप्रेस 50 मिनट की देरी से चली।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed