सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   The woman has been staging a protest with her family members at the gate of her in-laws' house for seven days

Yamuna Nagar News: महिला का परिजनों के साथ ससुराल के गेट पर सात दिन से धरना

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Sun, 21 Dec 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन
The woman has been staging a protest with her family members at the gate of her in-laws' house for seven days
गांव महमदपुर में बंद पड़ा विवाहिता का ससुराल में घर। स्वयं
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

साढौरा। गांव महमदपुर में सात दिन से एक महिला कड़ाके की ठंड में अपने ससुराल के गेट के बाहर टेंट लगाकर डेरा डाले हैं। शादी के 20 दिन के बाद टीबी होने की जानकारी मिलने पर ससुरालियों ने उसे मायके में उपचार करवाने के लिए छोड़ दिया और स्वस्थ होने पर उसे वापस लेकर आने की बात कही। स्वस्थ होने पर पति ने अदालत से तलाक का नोटिस भिजवा दिया। इसके बाद महिला ने अपने स्वजनों के साथ ससुराल के गेट के बाहर टेंट लगाकर डेरा डाल दिया है।
मां राजकुमारी ने बताया कि उसके पास तीन बेटियां व एक बेटा है। बड़ी बेटी काजल की शादी 30 मार्च 2018 को साढौरा खंड के गांव महमदपुर के रहने वाले अमित कुमार के साथ की थी। अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया। दामाद अमित कुमार आर्मी में तैनात है। शादी के एक महीने बाद अमित ने काजल को टीबी की रोगी बताया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

अमित ने कहा कि छुट्टी खत्म होने की वजह उसे ड्यूटी पर जाना है और उसके मां-बाप काजल का इलाज करवाने में असमर्थ है। काजल के ठीक होने पर उसे लेने आएगा। दामाद की मजबूरी को समझते हुए वह बेटी काजल को इलाज करवाने के लिए अपने साथ ले आई और अमित अपनी ड्यूटी पर चला गया। साढ़े सात साल तक काजल का उपचार चलने के बाद बिल्कुल स्वस्थ हो गई।
काजल के स्वस्थ होने पर उसे ले जाने की बात कही तो अमित छुट्टी न मिलने का बहाने बनाने लग गया और अदालत से तलाक का नोटिस भिजवा दिया। नोटिस देखकर सारा परिवार अचंभित रह गया। कई पंचायत भी हुई। उसे पता चला कि अमित छुट्टी पर घर आया हुआ है तो 14 दिसंबर को अपने बेटे हिमांशु व स्वजनों के साथ काजल को ससुराल छोड़ने के लिए पहुंच गई।
उनके पहुंचने से पहले ही अमित व उसके मां-बाप घर का ताला लगाकर लापता हो गए। अब बेटी को न्याय दिलाने के लिए ठंड में सात दिन से लगातार घर के गेट के बाहर धरना पर बैठे हैं। जब तक उसकी बेटी को इंसाफ नहीं मिलता तो वह धरने पर डटे रहेंगे।
मेरे परिवार को बेवजह परेशान किया जा रहा : पति

महिला के पति अमित का कहना है कि मेरी शादी को सात साल हो गए हैं। मैं पत्नी को उपचार के लिए चंडीगढ़ भी लेकर गया। इसी दौरान मेरी छुट्टी खत्म हो गई और मुझे ड्यूटी पर जाना था। इस पर पत्नी को उसके मायके में छोड़ आया। इतने साल में हम तीन-चार बार पत्नी के घर भी गए, लेकिन वह एक बार भी हमारे घर नहीं आईं। वह टालमटोल करने लगीं। हमें मजबूरी में कोर्ट में जाना पड़ा। अब मामला कोर्ट में है और वह घर के सामने धरना देकर बैठ गए हैं। हमें बेवजह परेशान किया जा रहा है। जो कोर्ट तय करेगा वह हमें मान्य होगा।
लड़की वालों की तरफ से एसपी को शिकायत दी गई थी। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इससे फिलहाल पुलिस की तरफ से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

- प्रमोद वालिया, थाना प्रभारी साढौरा।

गांव महमदपुर में बंद पड़ा विवाहिता का ससुराल में घर। स्वयं

गांव महमदपुर में बंद पड़ा विवाहिता का ससुराल में घर। स्वयं

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed