{"_id":"697cfeee6b3e690af4031e67","slug":"they-cheated-someone-out-of-189-lakh-rupees-by-promising-to-send-them-abroad-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-150641-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: विदेश भेजने का झांसा देकर 1.89 लाख ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: विदेश भेजने का झांसा देकर 1.89 लाख ठगे
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। विदेश भेजने के नाम पर दो युवकों से सोशल मीडिया के जरिये संपर्क कर 1 लाख 89 हजार रुपये ठग लिए गए। पीड़ितों की शिकायत पर यमुनानगर शहर थाना पुलिस ने वीजा एजेंसी से जुड़े दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और साजिश की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में पटेल नगर यमुनानगर निवासी धीरज चावला और गांव उधमगढ़ निवासी सुनील ने बताया कि अप्रैल 2024 में सोशल मीडिया के माध्यम से उनका संपर्क मनदीप सिंह और मनसीरत ग्रेवाल से हुआ था। दोनों आरोपी मोहाली स्थित वीजा स्टेट नामक एजेंसी चलाते हैं। आरोपियों ने कम खर्च में पुर्तगाल भेजने और वहां काम दिलाने का दावा किया।
आरोपियों ने विदेश भेजने के लिए प्रति व्यक्ति साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की। शुरुआत में फाइल और कागजात तैयार करने के नाम पर दोनों पीड़ितों से 5-5 हजार रुपये लिए गए। इसके बाद पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज अपने पास रख लिए गए। पीड़ितों का आरोप है कि 9 जून 2024 को आरोपियों ने दोनों से कुल 1 लाख 60 हजार रुपये नकद लिए, जिसका बाकायदा एग्रीमेंट भी कराया गया।
इसके अलावा पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) के नाम पर 16 हजार और मेडिकल के लिए 13 हजार रुपये और वसूल लिए गए। आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि दिसंबर 2024 तक उन्हें पुर्तगाल भेज दिया जाएगा। पीड़ितों ने बताया कि तय समय तक न तो वीजा लगा और न ही विदेश भेजा गया। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने पहले मई 2025 तक का समय मांगा और इस दौरान कुछ कोरे कागजों पर हस्ताक्षर भी करवा लिए।
बाद में अगस्त 2025 तक रकम लौटाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन इसके बाद भी पैसे वापस नहीं किए गए। आरोप है कि लगातार दबाव बनाने पर आरोपी उन्हें झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकियां देने लगे। इससे डरकर उन्होंने पुलिस का रुख किया। जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
यमुनानगर। विदेश भेजने के नाम पर दो युवकों से सोशल मीडिया के जरिये संपर्क कर 1 लाख 89 हजार रुपये ठग लिए गए। पीड़ितों की शिकायत पर यमुनानगर शहर थाना पुलिस ने वीजा एजेंसी से जुड़े दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और साजिश की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में पटेल नगर यमुनानगर निवासी धीरज चावला और गांव उधमगढ़ निवासी सुनील ने बताया कि अप्रैल 2024 में सोशल मीडिया के माध्यम से उनका संपर्क मनदीप सिंह और मनसीरत ग्रेवाल से हुआ था। दोनों आरोपी मोहाली स्थित वीजा स्टेट नामक एजेंसी चलाते हैं। आरोपियों ने कम खर्च में पुर्तगाल भेजने और वहां काम दिलाने का दावा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों ने विदेश भेजने के लिए प्रति व्यक्ति साढ़े तीन लाख रुपये की मांग की। शुरुआत में फाइल और कागजात तैयार करने के नाम पर दोनों पीड़ितों से 5-5 हजार रुपये लिए गए। इसके बाद पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज अपने पास रख लिए गए। पीड़ितों का आरोप है कि 9 जून 2024 को आरोपियों ने दोनों से कुल 1 लाख 60 हजार रुपये नकद लिए, जिसका बाकायदा एग्रीमेंट भी कराया गया।
इसके अलावा पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) के नाम पर 16 हजार और मेडिकल के लिए 13 हजार रुपये और वसूल लिए गए। आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि दिसंबर 2024 तक उन्हें पुर्तगाल भेज दिया जाएगा। पीड़ितों ने बताया कि तय समय तक न तो वीजा लगा और न ही विदेश भेजा गया। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने पहले मई 2025 तक का समय मांगा और इस दौरान कुछ कोरे कागजों पर हस्ताक्षर भी करवा लिए।
बाद में अगस्त 2025 तक रकम लौटाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन इसके बाद भी पैसे वापस नहीं किए गए। आरोप है कि लगातार दबाव बनाने पर आरोपी उन्हें झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकियां देने लगे। इससे डरकर उन्होंने पुलिस का रुख किया। जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
